सावधान: भूल से भी न करें इस तरह से सैंड पेपर का इस्तेमाल

सावधान: भूल से भी न करें इस तरह से सैंड पेपर का इस्तेमाल

सैंड पेपर का इस्तेमाल सामान्यतः लोग वॉल को साफ़ करने के लिए करते हैं. इंटरनेट पर इन दिनों जिस महिला के फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं, वह अपने पैरों पर हेयर रिमूवर की तरह रेगमाल का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रही है। इस महिला का नाम जूल्स है। उसने बताया कि हेयर रिमूव करने का यह तरीका उसने अन्य प्लेटफॉर्म के अकाउंट पर एक लड़की को ऐसा करते हुए देखकर सीखा। जूल्स के अनुसार, जिस लड़की की देखादेखी मैंने हेयर रिमूव करने के लिए रेगमाल का इस्तेमाल किया, वह एक अकांउटेंट है। उसने अपने पैरों पर 600 ग्रिट के सैंडपेपर का यूज किया। उसने पैरों पर 10 बार सर्कुलर मोशन में और फिर 10 बार अपोजिट डायरेक्शन में इस पेपर को घुमाया।

इससे पहले जूल्स पैरों के बालों को रिमूव करने के लिए रेजर का यूज करती थीं। लेकिन अब उन्हें सिर्फ 600 ग्रिट सैंडपेपर की जरूरत होती है। उन्हें इस बात की खुशी है कि ये तरीका पूरी तरह कारगर है। जूल्स के इस वीडियो के वायरल होने पर हेल्थ एक्सपर्ट ने इसे स्किन के लिए नुकसानदायक बताया। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा करने की कभी कोशिश भी मत करना। इससे त्वचा पर खरोंच आ सकती है या जख्म हो सकते हैं। इससे इंफेक्शन होने की आशंका कई गुना बढ़ जाती है या त्वचा संबंधी अन्य समस्याएं हो सकती हैं।

 (हर दिल में होते हैं ज़ज्बात, हर मन में हिचकोले लेते हैं ख्यालात कीजिये बयाँ अपने अहसासों को....

साझा कीजिये हमसे अपने लेख, कवितायें या फिर कहानियाँ 

हम पहुंचाएंगे उन्हें उनके कद्रदानों तक @JMDNewsCONNECT में

mail us ur work at @jmdnewsconnect@gmail.com)

SUBSCRIBE our Blog post 

Follow us on https://twitter.com/JmdUpdate

https://www.facebook.com/Jmdtv

https://www.instagram.com/jmdnewsflash/

Post a Comment

0 Comments