नहीं रही ऑक्सीजन मास्क लगा कर झूमने वाली लड़की...

नहीं रही ऑक्सीजन मास्क लगा कर झूमने वाली लड़की...

कोरोना ने लाखों लोगों की जिन्दगी छीन ली है. उसने न सिर्फ लोगों की जिंदगी छीनी है बल्कि लाखों लोगो को अनाथ भी किया है. इसी क्रम में आपको याद होगा कुछ दिन पहले एक विडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें एक 30 साल की लड़की थी और उसको ऑक्सीजन मास्क लगा था जिन्दगी मौत के बीच जूझने के बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी थी और लव यू जिंदगी पर झूमते नज़र आई थी. लेकिन अब ये मरीज़ कोरोना से जंग हार चुकी है. दिल्ली के एक अस्पताल में इस मरीज़ ने आखिरी सांस ली.

पिछले हफ्ते इस मरीज़ का वीडियो डॉक्टर मोनिका लंगेह ने ट्विटर पर शेयर किया था. डॉक्टर के मुताबिक इन्हें अस्‍पताल में आईसीयू बेड नहीं मिल पाया था, इसलिए वो कोविड एमरजेंसी वार्ड में एडमिट थी. उसे NIV on Invasive Ventilation पर रखा गया था, इसके अलावा उन्हें रेमडेसिविर की इंजेक्शन और प्‍लाज्‍मा थेरेपी भी दी जा रही थी. डॉक्टर ने लिखा था कि इस लड़की की इच्छाशक्ति बेहद मजबूत है. उसने आज मुझसे गाना चलाने के लिए कहा, जिसे मैंने मान लिया. सीख- कभी हिम्मत का साथ मत छोड़ो.'

उस वक्त डॉक्टर ने ये भी बताया था कि युवती की हालत में सुधार हो रहा है और उसे जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. लेकिन अब इस मरीज़ ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. लड़की की काफी तारीफ भी की जा रही थी. हालांकि बाद में उसे आईसीयू बेड मिल गया था. ट्विटर पर इस वीडियो को 10.5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके थे.

डॉक्टर मोनिका ने आगे लिखा कि इस लड़की में दृढ़ इच्छाशक्ति है. उसने मुझसे पूछा कि क्या वो यहां गाना चला सकती है. डॉक्टर ने शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म डियर जिंदगी से लव यू जिंदगीगाना चला दिया. वीडियो में देख सकते हैं कि लड़की नाक में ऑक्सीजन मास्क लगाकर भी आराम से गाने की धुन पर झूम रही थी.


 

Post a Comment

0 Comments