...तो इस होटल में होगी विक-कैट की शादी!

अभिनेत्री कटरीना कैफ और एक्टर विक्की कौशल की रिंग सेरेमनी की खबरों के बीच राजस्थान का सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट होटल भी चर्चा में है। यह होटल सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर चौथ का बरवाड़ा की पहाड़ी पर स्थित है। शादी के फंक्शन के लिए 7 से 12 दिसंबर तक इस होटल की बुकिंग की गई है। बस, इसकी औपचारिक घोषणा होनी बाकी है।


बरवाड़ा फोर्ट का निर्माण 14वीं शताब्दी में हुआ था। इस किले की वास्तुकला अविश्वसनीय है। 700 साल पुराने राजपूताना शैली के किले में कई राजाओं ने निर्माण कार्य करवाए और इसको और भी भव्यता प्रदान की. किले में खरबूजा महल चौहान वंश के शासक, जनाना महल हाड़ा वंश के शासक, मर्दाना महल राठौड़ वंश के शासक ने बनवाया। इस किले के चारों तरफ का परकोटा राजा फतेह सिंह के बेटे राजा रतन सिंह के समय में बनाया गया। आजादी के बाद रियासत और रजवाड़े खत्म होने के साथ ही इस किले के भी बुरे दिन आ गए।




भव्य किला खंडहर में बदल गया। साल 2010 तक यह किला खंडहर हालत में ही रहा। 2010 में इस किले को 20 करोड़ रुपए में कॉसमॉस कंपनी ने खरीदा था। एक एकड़ में फैले इस किले को करीब 100 से 150 करोड़ रुपए की लागत से होटल में तब्दील किया गया। बरवाड़ा राज परिवार के पृथ्वीराज सिंह सिक्स सेंस होटल ग्रुप के CEO है। इस किले के रेस्टोरेशन कार्य को पूरा करने में एक दशक से अधिक का समय लगा। इस होटल का 15 अक्टूबर को ही औपचारिक उद्घाटन किया गया था। कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने शिरकत की थी।


बरवाड़ा फोर्ट में वर्तमान में भी कई निर्माण कार्य जारी है। होटल में एक सामान्य कमरे में रुकने का एक दिन का किराया करीब सवा लाख रुपए हैं। होटल सिक्स सेंस में कई रॉयल सुइट हैं, जो आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं। इस लग्जरी होटल के कुछ कमरों से ग्रामीण इलाकों के नजारे दिखाई देते हैं और कुछ से अरावली रेंज के अद्भुत नजारे दिखते हैं। होटल के कमरों से बरवाड़ा झील के कुछ लुभावने दृश्यों का आनंद ले सकते हैं। ये प्रॉपर्टी रणथंभौर नेशनल पार्क, बाघों और कई दूसरे जंगली जानवरों के नेचुरल हैबिटेट के करीब स्थित है।

Post a Comment

0 Comments