नवाब मलिक को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने दिया बड़ा बयान

 

दिवाली बाद बड़ा बम फोड़ने का दावा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को नवाब मलिक को लेकर बड़ा बयान दिया है। अपनी प्रेसवार्ता में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 'महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के परिवार का संबंध मुबंई धमाकों में शामिल दाऊद इब्राहिम की फैमिली से है। उन्होंने दाऊद के परिवार से जमीन खरीदी थी। इतना ही नहीं फडणवीस ने यह भी कहा कि जमीन को दाऊद के लोगों से सस्ते में खरीदा गया है।

उन्होंने कहा कि आखिर ऐसी कौन सी बात थी कि जिसके कारण मुंबई के गुनहगारों ने एलबीएस रोड पर तीन एकड़ जमीन आपको 20 लाख रुपये में दे दी?

देवेंद्र का कहना है कि चार प्रॉपर्टी में 100% अंडरवर्ल्ड का एंगल है, मेरे पास जो सारे सबूत हैं मैं वो सक्षम प्राधिकारी को दूंगा। मैं ये सारे सबूत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार को भी दूंगा ताकि उनको भी पता चले कि उनके मंत्रियों ने क्या गुल खिलाए हैं।


अपनी प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व सीएम ने सरदार शाह वली खान और मोहम्मद सलीम पटेल का जिक्र किया गया। उन्होंने कहा कि सरदार शाह वली खान 1993 बम ब्लास्ट का गुनाहगार है,उसे उम्रकैद की सजा हुई थी। टाइगर मेमन की उसने मदद की थी। इसके साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, मुंबई महानगर पालिका में किस जगह बम रखना है, इसकी रेकी भी उसने की थी। फडणवीस ने कहा कि उसने ही टाइगर मेमन की गाड़ियों में RDX रखवाया था।

कांफ्रेंस में दूसरे शख्स मोहम्मद सलीम पटेल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सलीम पटेल दाऊद इब्राहिम का आदमी था। वह हसीना पारकर का ड्राइवर और बॉडीगार्ड था। देवेंद्र फडणवीस ने कहा,2007 मे जब हसीना पारकर गिरफ्तार की गई, तो साथ में सलीम पटेल भी अरेस्ट हुआ था।

 

 

 

Post a Comment

0 Comments