आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने शुरू की तैयारियां

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने प्रचार-प्रसार की तैयारियां तेज कर दी हैं। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी तमाम विपक्षी दलों से चुनावी रणनीति के मामले में काफी आगे दिखाई दे रही है।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी बीजेपी ने आगामी चुनाव को लेकर माइक्रोमैनेजमेंट किया है। भाजपा ने नया लक्ष्य देते हुए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच हजार नए मतदाता जोड़ने की योजना बनाई गई है। इसके लिए पार्टी ने कार्यकर्ताओं का एक समूह तैयार किया है।

जिसका नाम 'त्रिदेव' रखा गया है। तीन देवों पर यह जिम्मेदारी होगी कि वह पार्टी के साथ नए-नए लोगों को न सिर्फ जोड़ें बल्कि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए लोगों के बीच जाकर योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी की योजना बताएं। इन 3 देवों में BLA, बूथ प्रमुख, बूथ प्रभारी को शामिल किया गया हैं।

इसके अलावा बीजेपी ने मतदाताओं को अपनी ओर खीचने के लिए मतदाता संवर्धन का काम भी शुरू कर रही है। इसमें 18 साल से ऊपर के युवाओं को मतदाता बनाने का काम किया जाएगा। बीजेपी की रणनीति में अहम माने जा रहे त्रिदेव की भूमिका तय करते हुए यह कहा गया है कि 7 तारीख, 13 तारीख, 21 तारीख और 28 नवंबर को होने वाले विशेष मतदाता बनाओ अभियान की जिम्मेदारी बेहद महत्वपूर्ण है।


बात अगर कानपुर की करें तो कानपुर में इसकी मॉनिटरिंग का काम जिला मंत्री स्तर के व्यक्ति को दिया गया है। कानपुर में जिले के सभी 14 मंडलों में मतदाता संवर्धन कार्यशाला भी लगाई जाएगी और इसकी लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी।

 

Post a Comment

0 Comments