चकेरी में कंसल्टेंसी में काम करने वाली युवती की हुई हत्या

 

यूपी का कानपुर शहर सनसनीखेज वारदातों को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। कोई एक मामला नहीं हुआ जिसने कानपुरवासियों को चौकन्ना किया हो। कई वारदातें हुई जिसमें इंसान की रूह खड़ी हो गई। मनीष गुप्ता हत्या कांड,समाजवादी पार्टी के युवा नेता की गोली मारकर हत्या और फिर मसवानपुर में सब्जी वाले की हत्या।

घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं और शासन-प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। खबर है कि कानपुर के चकेरी में एक कंसल्टेंसी में काम करने वाली युवती की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद युवती की पहचान छुपाने के लिए उसके शव को पेट्रोल डालके जला दिया गया। मंगलवार सुबह युवती का शव रेलवे ट्रैक पर अधजली हालत में बरामद हुआ है।


जानकारी के मुताबिक चकेरी के गिरजानगर में रहने वाले संतोष मिश्रा आरओ इंस्टालेशन का काम करते हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में संतोष ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी 23 साल की ज्योति मिश्रा शिवकटरा स्थित एक कंसल्टेंसी कंपनी में टेलीकॉलर थी। वह घर से सुबह तकरीबन नौ बजे काम पर निकली थी।

शाम साढ़े सात बजे तक जब वह घर नहीं लौटी तो फोन किया गया, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ बता रहा था। काफी देर खोजबीन के बाद भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो थाना चकेरी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामले में मृतका के मौसेरे भाई आनंद तिवारी ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब सात से आठ बजे के बीच ज्योति का फोन चालू हुआ तो पुलिस ने उठाकर शव मिलने की जानकारी दी।

परिजनों ने शव की पहचान कपड़ो और गले की चैन से की। चकेरी थानाअध्यक्ष के मुताबिक हत्या के बाद शव को जलाया गया है। परिजनों ने बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। चकेरी इंस्पेक्टर मधुर मिश्रा ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया युवती की हत्या कर शव को जलाकर फेंकने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Post a Comment

1 Comments