कौन है अरूसा आलम? जिसकी वजह से कांग्रेस पार्टी में छिड़ी बगावत

 


लगभग पिछले एक-दो महीने से पंजाब कांग्रेस में नेताओं के बीच बगावत चल रही है। ये बगावत इस कदर चली की सीएम की कुर्सी का राजा बदल गया। इतने कुछ होने के बाद भी बगावत में अभी भी कोई बदलाव नहीं आया। कभी कैप्टन अमरिंदर तो कभी सिद्धू लगातार कांग्रेस पर हमलावार होते आ रहे हैं।

अब एक बार फिर से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस पर हमला बोला है। पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने सख्त तेवर अख्तियार करते हुए अपने पाकिस्तानी मित्र अरूसा आलम पर उठे सवाल को लेकर कांग्रेस हाईकमान पर सीधे हमला बोल दिया है।

ऐसा कर उन्होंने अपने पुराने सहयोगी सुखजिंदर सिंह रंधावा को तगड़ा झटका दिया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने एक के बाद एक ट्वीट कर पाकिस्तानी महिला मित्र को लेकर रंधावा को करारा जवाब दिया है।

ठुकराल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ अरूसा आलम की एक तस्वीर सार्वजनिक रूप से साझाकर कांग्रेस हाईकमान के करीबियों को चेतावनी भी दी है कि राजनीति में व्यक्तिगत हमलों से बचकर रहने में ही आपकी भलाई है।

दरअस सीएम चन्नी के मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक दिन पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पाक महिला मित्र और कथित आईएसआई एजेंट के खिलाफ जांच कराने की घोषणा कर सियासी तूफान खड़ा कर दिया था। अब वही तूफान उनके लिए सिरदर्द साबित होने वाला है। ऐसा इसलिए कि कैप्टन अमरिंदर ने इस मसले पर चुप रहने की बजाय पलटवार किया है। उन्होंने रंधावा की आड़ में सीधे कांग्रेस हाईकमान को घेरे में ले लिया है। उनका यह रुख रंधावा के लिए सियासी तौर पर महंगा साबित हो सकता है। दूसरी तरफ अब इस आरोप को लेकर प्रदेश की राजनीति चरम पर पहुंच गई है।


अमरिंदर सिंह के हवाले से रवीन ठुकराल ने बताया है कि आप व्यक्तिगत हमलों का सहारा ले रहे हैं। आपने अभी-अभी पंजाब सरकार की जिम्मेदारी अपने हाथ में लिया है। एक महीने बाद आपको लोगों को दिखाना है। बरगाड़ी और ड्रग्स के मामले में आपके लंबे वादों का क्या हुआ? पंजाब अभी भी आपके वादे के मुताबिक कार्रवाई का इंतजार कर रहा है।

 

 

Post a Comment

0 Comments