कोरोना आने से देश भर में अफरा-तफरी मची हुई थी। लोगों के जीवन अस्थ,व्यस्त हो गए थे। हर क्षेत्र में कार्य करने वाले लोग परेशान रहे। वहीं अगर बात फिल्मइंड्रस्टी की करें तो इस क्षेत्र में लोगों काफी नुकसान का सामना करना पड़ा।
बात अगर साल 2019 की करें तो साल 2019 में बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह धन दौलत की झमाझम बारिश हुई उससे पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री सातवें आसमान पर थी। यह पहला मौका था जब 2019 में एक साल में ही 17 फिल्मों ने 100 करोड़ रुपए के क्लब का हिस्सा बनके सफलता का एक नया रिकॉर्ड बना दिया था।
इन 17 फिल्मों में से एक ऋतिक रोशन की
फिल्म 'वार' ने 318
करोड़ रुपए का नेट बिजनेस किया था
और 'उरी' 'कबीर सिंह',
'हाउसफुल-4', 'मिशन मंगल',
'दबंग-3' और 'भारत' जैसी 6
फिल्मों ने 200 करोड़ रुपए और उससे ज्यादा का कलेक्शन करके भी एक नया
इतिहास रच दिया था। इन 17
फिल्मों के साथ तीन फिल्में ऐसी
थीं जो 100 करोड़ रुपए के आंकड़े को छूने से
बस दो चार कदम ही पीछे रह गयी थीं।
लेकिन जैसे ही साल 2020 आया वैसे ही गिर गया बॉलीवुड के शिखर पर जाने का आकड़ा। साल 2020 के तक कुल 40 फिल्में प्रदर्शित हुईं। लेकिन,उनमें से सिर्फ एक ही फिल्म अजय देवगन की 'तानाजी' ही करीब 280 करोड़ रुपए का बिजनेस करके हिट का तमगा पहन पाई थी और लगभग सभी फिल्में फ्लॉप हो गईं थीं।
साल 2019 के हिट रिकार्ड को देखते हुए बॉलीवुड में ये कयास लगाए जा रहे थे कि साल 2020 में बॉक्स ऑफिस पर जरूर सफलता का डंका बजेगा। लेकिन कोरोना महामारी ने इसे असफल कर दिया।
जब कोरोना ने दस्तक दी थी तभी लोगों ने थिएटर जाकर फिल्में देखना कम कर दिया
था और जैसे ही कोरोना ने तेजी से अपने पैर पसारने शुरू किए तो फिल्मों की शूटिंग
ही बंद हो गई थी। इससे डॉयरेक्टर्स को काफी मुकसान हुआ था।
साल 2021 आते-आते जब कोरोना थोड़ा कम हुआ इसके बाद से धीरे-धीरे फिर से फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई और फिल्मों को रिलीज किया जा रहा है। हालांकि इस दौरान कई फिल्में ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज हुई थीं।
0 Comments