शुरू होने वाला है भारत का सबसे बड़ा हाईवे, जानिए इसकी खासियत...

मार्च 2023 तक देश को अपना सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे मिल सकता है। दिल्ली से मुंबई तक बन रहा ये एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा।

16 सितंबर को मध्यप्रदेश के जावरा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस एक्सप्रेस-वे का स्पीड टेस्ट किया था। उन्होंने एक्सप्रेस-वे पर 170 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से अपनी गाड़ी को दौड़ाया था।

6 राज्यों से गुजर रहे इस एक्सप्रेस-वे को 4 सेक्शन में बांटा गया है। फिलहाल सभी सेक्शन पर तेज रफ्तार से काम चल रहा है।

उम्मीद है कि 1380 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे का काम मार्च 2023 तक पूरा हो सकता है। सरकार का दावा है कि ये दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा।

जब ये एक्सप्रेस वे बनना शुरू हुआ तो ऐसा ही था, लेकिन इस बीच चीन में इससे भी लंबा एक एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हो गया।

इसी साल जून में 2800 किलोमीटर लंबा ये एक्सप्रेस वे शुरू हो गया है। ये बीजिंग से उरमची के बीच बना है।



Post a Comment

0 Comments