ऐसी चिड़िया जो आप की आवाज निकाल सकती है, गाड़ी और मशीनों की आवाज निकालने में भी हैं माहिर


 लायर बर्ड


कहते है इंसान बड़े नकलची होते हैं पर इस जगत में रहने वाले कई ऐसे जीव है जो इन्सानों की तरह ही हरकतें करते हैं। बड़ी ताज्जुब करने वाली बात है ये। आइए बताते हैं एक ऐसी ही चिड़िया के बारे में जो हु-ब-हु नकल करती है इन्सानों की। लायरबर्ड कही जाने वाली ये चिड़िया ऑस्ट्रेलिया में पाई जाने वाली एक अनोखी किस्म की चिड़िया है।


आप चिड़ियाघर में घूम रहे हों और अचानक से किसी बच्चे की जोर-जोर से रोने की आवाज आने लगे तो आप आसपास देखना शुरु कर देंगे. लेकिन आपको कोई भी बच्चा रोता  हुआ नहीं दिखेगा. असल में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक ऐसा पक्षी है जो हूबहू इंसानी बच्चे की चीख-पुकार की तरह आवाजें निकालता है. पक्षी विज्ञानी इसे नकलची चिड़िया मानते हैं. यह इंसानी आवाजों की नकल करता है.


कभी कभी ये आवाजें अन्य पक्षियों को धोखा देने का काम भी करती हैं। इसके साथ ही ये पक्षी अपने आस-पास हो रही विभिन्न प्रकार की आवाजें भी निकालने में माहिर हैं। 


सिडनी स्थित तारोंगा जू में मौजूद इस पक्षी का नाम है ईको यह इसका बुलाने वाला नाम है. जबकि इसे लायरबर्ड  कहते हैं. यह इसका बुलाने वाला नाम है. जबकि इसे लायरबर्ड कहते हैं. इसका वैज्ञानिक नाम मेनुरा नोवेहोलांडे है.


ये अपनी प्रजनन के समय भी आवाजें निकालते हैं। जब नर लायरबर्ड मादा के साथ संबंध बनाते है तो ये ज़ोर ज़ोर से कई सारी आवाजें भी निकालते हैं। इनके प्रजनन का समय प्रायः जून से अगस्त के बीच होता है।


यह पक्षी अपनी आवाज से अपनी पहचान बना चुकी है। कार्नेल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक अपने शोध में बताते हैं कि लायरबर्ड अपनी आवाज से अपनी सुरक्षा का घेरा भी बनाते हैं। जब इन्हें किसी पक्षी से जान का खतरा होता है।


ऑस्ट्रेलियन म्यूजियम के अनुसार लायरबर्ड मिमिक्री यानी आवाजों की नकल करने में एक्सपर्ट पक्षी होता है. इनके आसपास से आने वाली किसी भी तरह की आवाज की नकल करने में सक्षम होते हैं. यहां तक कि ये 
लकड़ी काटने वाली आरा मशीन, कार के इंजन, अलग-अलग जानवरों की आवाजें, कुत्तों को भौंकने की आवाजें और अन्य पक्षियों के आवाज की नकल भी कर लेता है.  










 

 

Post a Comment

0 Comments