देखिये 20 तस्वीरों में अफगानिस्तान में अमेरिका का हाल...



20 साल यानी दो दशक। इतने समय में एक बच्चा वयस्क हो जाता है। अपने फैसले खुद कर पाने में सक्षम हो जाता है। लेकिन अफगानिस्तान वक्त में पीछे चला गया है। 20 साल में अफगानी लोगों को जो आजादी मिली और बिना खौफ के जीने का जो जज्बा मिला, उसका भी अंत हो गया है।

अमेरिका ने आखिरकार अफगानिस्तान में अपने सैन्य ऑपरेशंस को खत्म कर दिया है। बीती रात अमेरिकी सैनिकों ने काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भर ली। इसके साथ ही अफगानिस्तान के लाखों लोगों की जिंदगी तालिबान के हवाले हो गई।

ब्रिटेन की रॉयल एयरफोर्स ने रविवार को आखिरी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया ताकि अमेरिकी सेना को 31 अगस्त की डेडलाइन से पहले अपनी वापसी की तैयारी करने का समय मिल सके। सेना की इस वापसी के साथ ही दो दशक की उस सैन्य तैनाती का भी अंत हुआ जिसे 2001 में 11 सितंबर के आतंकी हमले के बाद लागू किया गया था।

अमेरिका ने करीब 1.20 लाख लोगों को अफगानिस्तान से निकालकर दूसरे देशों तक पहुंचाया है। लेकिन ऐसे अफगानियों की गिनती भी कम नहीं है, जिन्होंने सेनाओं की 20 साल तक मदद की और अब वे तालिबान के शासन में जीने को मजबूर हैं। कितने लोग अफगानिस्तान नहीं छोड़ पाए, अभी इसकी कोई गिनती नहीं है।

तालिबान रात से ही अमेरिकी सेना की वापसी का जश्न मना रहा है। तालिबानी लड़ाकों ने काबुल एयरपोर्ट अपने कब्जे में ले लिया और वहां हवाई फायरिंग की। तालिबानियों ने इतनी आतिशबाजी की कि रात में काबुल के आसमान में रौशनी छा गई।

तस्वीरों में देखिए अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान में तैनाती के दौरान कैसे बदला इस देश का माहौल...





















Post a Comment

0 Comments