ट्रेवल के दौरान सुरक्षा का रखें ध्यान, बीमारी को ना आने दें पास...

कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय से घर मे कैद हैं। सबके लिए यह वक़्त कठिन है, लेकिन जिनको कार्यालय के काम से या किसी आवश्यक घरेलू कार्यक्रम में शामिल होना है, उनके लिए यात्रा करना मजबूरी है। अब कई शहर और राज्य अनलॉक हो चुके हैं। सभी यात्री चेहरे पर मास्क और हाथ में सैनिटाइज़र के साथ निकल पड़े हैं सफ़र पर। लेकिन सुरक्षा के ये इंतज़ाम काफ़ी नहीं हैं।

अगर सफ़र करने की योजना बना रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखिए। मास्क और सैनिटाइज़र के साथ-साथ कुछ ज़रूरी सुरक्षा के इंतज़ाम करके ही घर से बाहर क़दम रखें।

सफ़र के लिए सुरक्षित विकल्प

सफ़र के लिए ट्रेन, फ्लाइट और बस मौजूद हैं, लेकिन समय को देखते हुए सबसे सुरक्षित विकल्प कार है। अगर ख़ुद की गाड़ी है, तो इससे यात्रा कर सकते हैं। लंबे सफ़र के लिए ड्राइवर भी रख सकते हैं। हालांकि कैब या कार से जाना सबके लिए मुमकिन नहीं है इसलिए अगर ट्रेन से जाने की योजना है, तो सुरक्षा की तैयारी दोगुनी करनी होगी। मास्क के साथ फेसशील्ड पहनें। गर मास्क कपड़े का है, तो दो मास्क पहनें। समय-समय पर हाथ धोएं और हाथों को सैनिटाइज़ करें। आसपास की जगहों को छूने से बचें। कम से कम खाने की कोशिश करें क्योंकि खाने के लिए मास्क हटाने की ज़रूरत होगी जो कि भीड़ में सुरक्षित नहीं है।

पहनावा सुविधाजनक हो

सफ़र के दौरान लहराते हुए कपड़े ना पहनें। पूरी बांह के कपड़े और जूते पहनें ताकि शरीर पूरा ढका रहे। अगर बाल बहुत लंबे हैं, तो इन्हें बांध कर रखें और ऐसे परिधान पहनें जो सहूलियत वाले हों, ज़मीन से छुए नहीं। सुरक्षा के लिए चश्मा भी पहनें।

सुरक्षित होटल में रुकें

सफ़र पर निकलने से पहले पता कर लें कि कौन से होटल या रिज़ॉर्ट हैं जो संक्रमण से सुरक्षा के लिए कड़े नियमों का पालन कर रहे हैं। यह भी सुनिश्चित करें कि जो होटल आप चुन रहे हैं, वहां कमरे और लोगों के बीच समय-समय पर सैनिटाइज़ेशन होता हो। वहां मास्क पहनना अनिवार्य हो। होटल बुक करने से पहले इसको ध्यान में रखें और तभी बुक करें।

घूमते वक़्त ध्यान रखें

अगर कार्यालय के काम से गए हैं, तो केवल वहीं जाएं। आसपास घूमने जाने की योजना बनाएं भी, तो कम भीड़ और खुले वातावरण वाले स्थानों पर जाएं। म्यूज़ियम या गैलरीज़ जैसे स्थानों पर जाने से बचें। वहीं रेस्त्रां या कॉफी शॉप पर जाने से पहले यह सुनिश्चित करें कि वहां भी मास्क पहनना अनिवार्य हो और सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा हो।

पहले और बाद में कोविड टेस्ट

अगर शहर के क़रीब या दूर घूमने जा रहे हैं, तो पहले कोविड टेस्ट अवश्य लें। यह केवल आपके लिए ज़रूरी नहीं है बल्कि दूसरों की सुरक्षा के लिहाज़ से भी ज़रूरी है ताकि संक्रमण फैलाने से बचा जा सके। वहीं जब सफ़र से लौटें, तो फिर से कोविड टेस्ट लें ताकि परिजनों पर इसका प्रभाव ना पड़े।

Post a Comment

0 Comments