Bollywood Nepotism: आज भी स्टार किड्स पर लग रहे हैं दांव...
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना रनोट ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा उछाला था। इससे देशभर में नेपोटिज्म पर जमकर बहस हुई। बॉलीवुड में स्टार किड्स को मिलने वाले काम को लेकर बवाल हुआ, कई सितारों का सुशांत के फैंस ने बहिष्कार भी कर दिया। आलिया भट्ट की सड़क-2 का इस पर सबसे ज्यादा असर हुआ।
तब बॉलीवुड दो हिस्सों में बंट गया था, लेकिन
समय गुजरने के साथ नेपोटिज्म का मुद्दा भी हवा होता जा रहा है। इसी साल में
बॉलीवुड के चार घरानों के बच्चों को लॉन्च या प्रमोट किया जा रहा है। साथ-साथ यह
भी कहा जा रहा है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म अब पहले की तुलना में कम हुआ है।
इसी साल इन स्टार किड्स की बॉलीवुड में एंट्री
1. एक और देओल
सनी देओल ने इसी साल अपने दूसरे बेटे राजवीर को लॉन्च करने का ऐलान किया है। राजवीर को दादा धर्मेंद्र के साथ कई बड़े सितारों ने बधाई दी। सनी अपने बड़े बेटे करण देओल को 2019 में ही ‘पल-पल दिल के पास’ फिल्म से लॉन्च कर चुके हैं।
2. सुनील शेट्टी के बेटे अहान
सुनील शेट्टी के बेटे अहान की फिल्म ‘तड़प’ का प्रमोशन सारे बड़े स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया पर किया है। ‘तड़प’ की शूटिंग खत्म हुई और रिलीज डेट तय हुई इस मौके पर सब ने शेट्टी फैमिली को बधाई दी थी।
3. सूरज बड़जात्या का डायरेक्टर बेटा
राजश्री प्रोडक्शन के सूरज बड़जात्या ने 2015 में प्रेम रतन धन पायो के बाद कोई फिल्म नहीं बनाई। कुछ समय से वह अपने बेटे अवनीश को डायरेक्टर के तौर पर लॉन्च करने की तैयारी में जुटे थे। अवनीश सनी देओल के बेटे राजवीर की पहली फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। इस तरह वह बड़जात्या खानदान की फिल्म मेकिंग की विरासत आगे बढ़ाएंगे।
4. शनाया को लॉन्च कर रहे करण
बॉलीवुड में नेपोटिज्म का सब से बड़ा आरोप करण जौहर पर है, लेकिन करण को शायद ऐसे आरोपों की कभी परवाह नहीं। उन्होंने तीन महीने पहले ही संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को लॉन्च करने का ऐलान किया। शनाया के कजिन अर्जुन, जाह्नवी और सोनम तो स्टार बन ही चुके हैं।
सारा अली खान, अनन्या पांडे, टाइगर
श्रॉफ जैसे स्टार किड्स अभी कुछ सालों तक तो फिल्मों में काम करते रहेंगे। इनके एक
के बाद एक प्रोजेक्ट एनाउंस हो रहे हैं। जैसे टाइगर गणपत, हीरोपंती-
2 और बागी- 4 जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। अब माना जा रहा है कि जाह्नवी की बहन
खुशी कपूर, शाहरुख की बेटी सुहाना और अमिताभ बच्चन की नातिन
नव्यानवेली भी अगले साल लॉन्चिंग की कतार में हैं।
कंगना ने मुद्दा उठाया और बॉलीवुड में आग लगी
सुशांत की मौत के तुरंत बाद ही एक्ट्रेस कंगना रनोट ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया था। कंगना ने करण जौहर और दूसरे मेकर्स पर सुशांत जैसे आउट साइडर के साथ अन्याय का आरोप लगाया था। इस विवाद के बाद बॉलीवुड दो खेमों में बंट गया। आर. बाल्की जैसे फिल्म मेकर्स ने नेपोटिज्म का बचाव किया था, लेकिन शेखर कपूर ने नेपोटिज्म के विरोध को जायज भी ठहराया।
सड़क-2 को सबसे ज्यादा नुकसान
सुशांत सिंह की मौत के बाद ‘सड़क-2’ फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा 45 लाख डिसलाइक मिले थे। फिल्म को IMDB पर 1.1 की लोएस्ट रेटिंग मिली। दूसरी तरफ सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ को हाईएस्ट रेटिंग मिली।
पहले भी नेपोटिज्म था, लेकिन
इतनी बहस नहीं थी
नेपोटिज्म का मुद्दा सालों से है। मगर, आम जनता के दिल में यह बात इतनी नहीं चुभी थी, क्योंकि किसी स्टार किड ने किसी आउटसाइडर टैलेंटेड एक्टर का हक छीना हो, ऐसा सामने नहीं आया था। सुशांत की मौत के बाद इस मुद्दे पर पूरा देश इमोशनल हो गया। इसमें भी कंगना ने बॉलीवुड के कई प्रोड्यूसर्स को विलेन ठहराया और लोगों ने इसका खुलकर समर्थन भी किया।
कार्तिक का केस और सोशल मीडिया इफेक्ट

नेपोटिज्म अभी भी है, लेकिन
कम हो रहा है
कास्टिंग डायरेक्टर वैभव विशांत ने बताया कि अभी भी इंडस्ट्री में नेपोटिज्म है मगर, अब उसके खिलाफ जागरूकता बढ़ी है। OTT अब गेम बदल रहा है।अब इंडस्ट्री सही दिशा में है।
पीरियड फिल्म या किसी खास सब्जेक्ट और बिग बजट फिल्मों में
कोई प्रोड्यूसर रिस्क लेना नहीं चाहेगा। फिल्म ‘83’
के कास्टिंग का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि हमें उस दौर
की सारी भारतीय टीम रेप्लिकेट करनी थी। मतलब यहां रिलेशन या नेटवर्क से कास्टिंग
का सवाल ही नहीं था।
स्टार परिवार के लोगों को काम मिलना बंद नहीं होगा
वैभव बताते हैं कि अब तो स्टार घरानों से जुड़े लोग भी अपनी संतान या खुद के लिए सही रोल ढूंढने में हमारी मदद लेते हैं। हमारी एंटी कास्टिंग एजेंसी में ऐसे किस्से में भी स्टार किड को कोई रियायत नहीं मिलती। उनको भी बाकी लोगों की तरह स्क्रिप्ट तैयार करके ऑडिशन और लुक टेस्ट जैसी सारी प्रोसेस से गुजरना पड़ता है।यह भी सच है कि कास्टिंग के वक्त कैंडिडेट किसी स्टार परिवार से वास्ता रखते हैं या नहीं, उस पर हम फोकस नहीं करते। स्टार परिवार से होना कोई गुनाह नहीं हो जाता। टैलेंट और मेहनत के हिसाब से उनको भी वह मिलना चाहिए, जिसके लिए वह योग्यता रखते हैं।
बेल बॉटम,
ब्रह्मास्त्र और मैदान जैसी आने वाली फिल्मों और फैमिली मैन
वेब सीरीज के लिए कास्टिंग कर चुके वैभव बताते हैं कि पिछले एक साल से इंडस्ट्री
में काफी बदलाव आया है। ज्यादातर मेकर्स प्रोफेशनल हेल्प ले रहे हैं। अब पूरे देश
से बेहतर प्रतिभाओं का चयन हो रहा है।
(हर दिल में होते हैं ज़ज्बात, हर मन में हिचकोले लेते हैं ख्यालात कीजिये बयाँ अपने अहसासों को....
साझा कीजिये हमसे अपने लेख, कवितायें या फिर कहानियाँ
हम पहुंचाएंगे उन्हें उनके कद्रदानों तक @JMDNewsCONNECT में
mail us ur work at @jmdnewsconnect@gmail.com)
SUBSCRIBE our Blog post
Follow us on https://twitter.com/JmdUpdate
https://www.facebook.com/Jmdtv
0 Comments