एक ऐसा गड्ढा जो लोगों को जाता है निगल...
दुनिया में रहस्यों का भरमार है. इनमें
बरमूडा ट्रायंगल से लेकर एरिया 31 शामिल है. इन जगहों का रहस्य अभी तक सुलझ नहीं पाया
है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से ऐसे ही एक स्पेस की जानकारी सामने आई है. यहां
समुद्र के किनारे जाने वालों को इस जगह से दूर रहने की चेतावनी दी गई है. समुद्र
के किनारे अचानक चालीस फ़ीट का एक गड्ढा हो गया. कहा जा रहा है कि ये गड्ढा इंसानों
को निगल जाता है.
आसपास रहने वाले लोगों के मुताबिक़, ये गड्ढा इंसानों को चूस जाता है.
इसके बाद इंसान को अंदर ही अंदर महासागर में फेंक दिया जाता है. ये रहस्य्मयी
गड्ढा साउथ ऑस्ट्रेलिया के क्लिफ्टोफ ब्यूटी स्पॉट के पास उभरा. एक्सपर्ट्स का
कहना है कि ये गड्ढा कभी भी धंस सकता है. अगर कोई टूरिस्ट इसमें जाता है तो उसके
जिंदा बाहर आने के चांसेस कम है. इस वजह से किसी को अंदर जाने से मना किया गया है.
बेहद लंबी है ये सुरंग
रोब डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के जेम्स
होलीमैन ने ऑस्ट्रेलिया ABC को दिए इंटरव्यू में कहा कि ये
गड्ढा एक टेनिस कोर्ट के आधे साइज का है. ये करीब 78 फ़ीट का है. अगर इसके अंदर गए तो सीधे समुद्र में चूस
कर फेंक दिए जाएंगे. साथ ही इसकी छत भी कभी भी गिर सकती है. इसके आसपास कोई
वार्निंग नहीं दी गई है. इसे सबसे पहले आसपास मॉर्निंग वॉक करने गए लोगों ने देखा
था
ऐसे बनी होगी सुरंग
इस सुरंग के बारे में एक्सपर्ट्स
का कहना है कि ये समुद्र की लहरों से कटाई के कारण बनी होगी. इस जमीन को अंदर से
लहरें काट रही थी. सालों के बाद ये जमीन अंदर से खोखली हो गई. इसकी ऊपरी परत भी
काफी कमजोर हो चुकी है. ऐसे में ये कभी भी गिर तक सकता है. लोगों को अंदर जाने से
मना किया गया है. इसे लेकर फेसबुक पर भी चेतावनी जारी की गई है. ये गड्ढा मशहूर
टूरिस्ट स्पॉट पर है. इस वजह से हादसे के चांसेस ज्यादा है.
(हर दिल में होते हैं ज़ज्बात, हर मन में हिचकोले लेते हैं ख्यालात कीजिये बयाँ अपने अहसासों को....
साझा कीजिये हमसे अपने लेख, कवितायें या फिर कहानियाँ
हम पहुंचाएंगे उन्हें उनके कद्रदानों तक @JMDNewsCONNECT में
mail us ur work at @jmdnewsconnect@gmail.com)
SUBSCRIBE our Blog post
Follow us on https://twitter.com/JmdUpdate
https://www.facebook.com/Jmdtv
0 Comments