मानसून की दस्तक, यूं रखें अपनी’ सवारी’ का ख्याल..

मानसून की दस्तक, यूं रखें अपनी’ सवारी’ का ख्याल..

मानसून ने दस्तक दे दी है ऐसे में बारिश होने से पहले ही इसकी तैयारियां शुरू हो जाती हैं ताकि पानी की निकासी ठीक ढंग से होते रहे और पानी कहीं भी इकट्ठा न हो पाए। लेकिन इन सब के बीच आप एक बहुत ही जरूरी बात को भूल रहे हैं। दरअसल बारिश आने से पहले वाहनों की भी देख रेख करना भी जरूरी होता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके वाहन ठीक तरह से चले या फिर सुरक्षित रहें तो पानी के इस मौसम में उसका ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। बारिश का मौसम कार के लिए अच्छा नहीं होता है। ऐसे मौसम में गाड़ियों की सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। यहां हम आपको बारिश के मौसम में गाड़ियों को कैसे सुरक्षित रखा जाए कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है, जिसे जानकर आप अपनी गाड़ी को सुरक्षित रख सकते हैं।

सर्विसिंग कराना जरूरी है

अगर आप चाहते हैं कि बारिश के मौसम में आपकी कार खराब न हो तो बारिश आने से पहले एक बार आप जरूर अपनी कार की सर्विसिंग करवा लें। हालाकि यह सर्विसिंग तो आपको समय-समय पर करवाते ही रहना चाहिए। समय पर सर्विसिंग कराने से आपकी कार बिना किसी रूकावट के चलती रहेगी। बतादें कि कार बंद होने की सबसे ज्यादा घटनाएं बारिश के मौसम में ही होती हैं। इसलिए अगर आपने अपनी कार की सर्विसिंग अभी तक नही करवाए तो बारिश शुरू होने से पहले ही करवा लें।

कार के इन हिस्सों पर ध्यान दें

बारिश आने से पहले गाड़ी का ध्यान रखना जरूरी होता है ताकि वह बारिश में आपको परेशान न करे। इसके लिए आप अपनी गाड़ी के टायरों, वाइपर और ब्रेक शू पर एक नजर जरूर डाल लें। अक्सर पानी के कारण रोड पर फिसलन हो जाती है और अगर आपकी गाड़ी के टायर ज्यादा चिकने हो चुके हैं तो उन्हें बदलवा लें क्योंकि गाड़ी के सिलिप होने का डर बना रहेगा। इसके अलावा खराब वाइपर के साथ बारिश में सफर करना नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए वाइपर भी सही करवा लें।

बैटरी पर भी जरा ध्यान दें

बारिश का मौसम शुरू होने से पहले आप अपनी कार की बैटरी की स्थिति पर एक नजर जरूर डाल लें। देखें कि उसकी ग्रेविटी और स्थिति तो ठीक है ना। क्योंकि अगर आपने इसे चेक नहीं किया और बारिश में आप कहीं फंस गए तो गाड़ी को अकेले हिलाना भी मुश्किल हो जाएगा। इसलिए उस मुश्किल से बचने के लिए जरूरी है कि आप अभी से खुद को तैयार कर लें। दरअसल बारिश में बैटरी के टर्मिनलों के ऊपर सफेद-सा डीकम्पोजिंग मटीरियल उभर आता है। इससे गाड़ी को स्टार्ट करने की समस्या पैदा होती है। इसलिए बारिश से पहले इस पर ध्यान देना जरूरी है।

क्लच को ठीक करवा लें

अगर आप भी फोर-व्हीलर चलाने का शौक रखते हैं तो बारिश के पहले अपनी गाड़ी का क्लच जरूर देख लें। क्योंकि अक्सर गाड़ी बारिश के समय में कीचड़ में फंस जाती है तब क्लच का ही ज्यादा इस्तेमाल होता है। अगर आपकी गाड़ी का क्लच अच्छी तरह से काम करेगा तो पानी या कीचड़ में फंस जाने पर भी गियर्स गाड़ी को पूरी पावर के साथ आसानी से खींच लेगें।

ब्रेक का रखें ध्यान

वैसे तो गाड़ी का हर हिस्सा महत्वपूर्ण होता है लेकिन ब्रेक का ध्यान थोड़ा ज्यादा रखें। टायर के बाद ब्रेक ही ऐसी चीज है जो गाड़ी को कंट्रोल करते हैं। बारिश की वजह से कार की ब्रेक थोड़ी कमजोर हो जाती है ऐसे में आपको इसका ध्यान रखना होगा। ओवर स्पीड से बचें और जरूरत पड़ने पर ब्रेक पैड को बदलते रहें।

Post a Comment

0 Comments