इस आईडिया से बनाये अपने वेडिंग को ईको-फ्रेंडली....
अपनी शादी को इको-फ्रेंडली बनाने के लिए आप दिया मिर्ज़ा की वेडिंग से आईडिया ले सकते हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने 15 फरवरी 2021 को बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ दूसरी शादी की थी। यह शादी कई कारणों की वजह से चर्चा में रही थी। शादी के डेढ़ महीने बाद दीया ने इस बात का खुलासा कर दिया कि वह प्रेग्नेंट हैं और अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। अब दीया की शादी को लेकर कई और डिटेल्स सामने आई हैं जो दीया ने खुद एक वीडियो में शेयर की हैं। दीया ने बताया है कि उन्होंने ईको-फ्रेंडली वेडिंग प्लान की थी और उन्होंने इसे पांच तरीके अपनाकर सफल बनाया था।
ऐसे हुई ईको-फ्रेंडली वेडिंग1) दीया-वैभव
ने शादी में आने वाले मेहमानों को मेघालय से मंगवाई हैंडक्राफ्ट वाली लकड़ी की
बास्केट में पौधे गिफ्ट किए थे।
2) शादी
को इंडियन टच देने के लिए हाइपर लोकल मार्केट से फूल मंगवाए गए और उनसे सजावट की
गई। इस तरह महंगे और विदेशी फूलों को मंगवाने में ट्रांसपोर्टेशन के दौरान कार्बन
फुटप्रिंट से बचा जा सका जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है।
3) शादी
में जो भी सजावट की गई वो नैचुरल और लोकल मार्केट में उपलब्ध चीजों से की गई
जिनमें से कई चीजें रिसाइकल हो सकती हैं या ये चीजें किराए पर ली गई थीं जो कि
दोबारा इस्तेमाल की जा सकती हैं।
5) दीया
और वैभव ने शादी में पहने जाने के लिए ऐसे कपड़े चुने जो वो बाद में भी इस्तेमाल
में ला पाएं। दीया ने कहा,
पिछली बार मुझे अपनी शादी के कपड़े ऑक्शन करने पड़े थे लेकिन
इस बार मैंने ऐसे कपड़े चुने जिन्हें मैं दोबारा और कई बार पहन पाऊं। वैभव ने ऐसे
ही कपड़ों का चुनाव किया जो वो बाद में सिंपल इवेंट्स में भी पहन पाएं और वो केवल
हैंगर में टंगे ना रह जाएं।
दीया और वैभव दोनों की ही यह दूसरी शादी है। इससे पहले 2014 में दिया ने अपने बिजनेस पार्टनर साहिल संघा से शादी की थी, जिनसे 2019 में उनका सेपरेशन हो गया। वहीं, वैभव की पहली शादी योग और लाइफस्टाइल कोच सुनैना से हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है।
(हर दिल में होते हैं ज़ज्बात, हर मन में हिचकोले लेते हैं ख्यालात कीजिये बयाँ अपने अहसासों को....
साझा कीजिये हमसे अपने लेख, कवितायें या फिर कहानियाँ
हम पहुंचाएंगे उन्हें उनके कद्रदानों तक @JMDNewsCONNECT में
mail us ur work at @jmdnewsconnect@gmail.com)
SUBSCRIBE our Blog post
Follow us on https://twitter.com/JmdUpdate





0 Comments