गर्मियां शुरू, चेहरे को स्वस्थ बनाने की होड़ भी..
गर्मियां शुरू नहीं हुई कि चेहरे को खूबसूरत बनाने की तरकीब शुरू हो जाती है. चेहरा साफ़ सुन्दर और चमकदार दिखे इसके लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं कर जातीं। चेहरे पर फेस पैक, फेसवॉश और न जाने क्या क्या लगाना शुरू कर देती हैं। वैसे तो फेस पैक त्वचा को साफ़, दमकता और बेदाग़ बनाने में मददगार होते हैं। यदि आप भी घरेलू फेस पैक की तलाश में हैं तो ये आयुर्वेदिक फेस पैक आपके काम के हो सकते हैं।आज़माकर देख लीजिए...
·
शहद और नींबू
सामान्य व तैलीय त्वचा के लिए:
क्या चाहिए— शहद- 1 बड़ा चम्मच, नींबू का रस- 3-4 बूंदें।
कैसे बनाएं— शहद में 3-4 बूंदें नींबू के रस की मिलाकर पूरे चेहरे पर लगाएं। ध्यान रहे कि आंखों के आसपास के हिस्से पर न लगाएं। क़रीब 20 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इस पैक को हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं।
·
नीम-तुलसी-हल्दी
हर प्रकार की त्वचा के लिए:
क्या चाहिए— तुलसी की पत्तियां- 4, नीम की पत्तियां- 3-4, हल्दी- 1 छोटा चम्मच और दही- 1 छोटा चम्मच।
कैसे बनाएं— तुलसी और नीम की पत्तियों का पेस्ट बना लें। इसमें चुटकीभर हल्दी और एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगाएं और सूखने पर धो लें। इस पैक को एक दिन छोड़कर लगा सकते हैं।
·
चावल और चंदन
सामान्य व तैलीय त्वचा के लिए:
क्या चाहिए— चावल का आटा- 1 बड़ा चम्मच, चंदन का तेल- 2-3 बूंदें या चंदन पाउडर- आधा छोटा चम्मच, गुलाबजल- 1 बड़ा चम्मच।
कैसे बनाएं— सभी सामग्रियों को एक बोल में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पैक को चेहरे-गर्दन पर लगाएं और 5 से 10 मिनट तक मसाज करें। फिर चेहरे को धोकर मॉइश्चराइज़ कर लें।
·
दूध-हल्दी-बेसन
हर प्रकार की त्वचा के लिए:
क्या चाहिए— 1 बड़ा चम्मच बेसन, 2 बड़े चम्मच दूध, आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर।
कैसे बनाएं— सभी सामग्रियों को बोल में मिलाकर पैक बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं। और 5 -10
मिनट तक चेहरे पर ऊपर की ओर मसाज करें। जब पैक सूखने लगे तब चेहरे को धो लें। इसे हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं।
0 Comments