यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोरो-शोरों से तैयारियां कर रही हैं। इन्हीं तैयारियों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बड़ा ऐलान किया है।
दरअसल लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए प्रियंका ने ऐलान किया है कि कांग्रेस
पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत महिलाओं को उम्मीदवार बनाकर मैदान में
उतारेगी ।
कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि इसके लिए हमने आवेदन पत्र मांगे हुए हैं। अगले महीने की 15 तारीख तक आवेदन होंगे। साथ ही प्रियंका ने अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि ‘मेरा बस चलता तो मैं 50 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को टिकट देती’। यूपी में आरक्षण बढ़ेगा तो देश भी बढ़ेगा जैसी बात कहते हुए खुद को मजबूत बताया और एक लड़की होने की ताकत के बारे में भी बात कही, प्रियंका ने कहा ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं'.
40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने की बात पर प्रियंका ने कहा कि उन्नाव की उस लड़की के लिए ये निर्णय है जिसको जलाकर मारा गया। ये निर्णय हाथरस की उस लड़की के लिए है जिसे न्याय नहीं मिला। लखीमपुर में एक लड़की मिली उसने बोला प्रधानमंत्री बनना चाहती हूं उसके लिए है ये निर्णय। ये निर्णय सोनभद्र में उस महिला के लिए है जिसका नाम किस्मत है, जिसने अपने लोगों के लिए आवाज उठाई। प्रियंका का कहना है कि ये फैसला यूपी की हर उस महिला के लिए है जो यूपी को आगे बढ़ाना चाहती हैं।
कांग्रेस महासचिव ने
कहा,
मेरी राजनीति सिर्फ इसलिए है कि बदलाव आए। कुछ आशा,
उम्मीद जागे, ऐसी राजनीति चाहती हूं जिसमें सेवा और प्रेम का भाव हो।
कुचलने और मारने का नहीं।
आखिर में लखीमपुर
खीऱी की घटना का भी जिक्र हुआ जिसपर प्रियंका ने कहा कि, ‘लखीमपुर खीरी में घोर अंधेरा था। मुझे दो
महिला कॉन्स्टेबल सीतापुर ले गईं। सुबह चार बजे तक वहां रही। उनकी सीनियर महिला
अधिकारी की बूढ़ी मां अकेली नोएडा में रहती हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे
बढ़ना है।‘
ये तो जाहिर है कि प्रियंका गांधी लगातार बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही हैं। सोमवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में अदालत परिसर के भीतर एक वकील की कथित तौर पर हत्या किए जाने की घटना को लेकर भी प्रियंका ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। इससे पहले लखीमपुर खीरी कांड को लेकर वे लगातार केंद्र और यूपी सरकार पर हमला कर रही हैं।
0 Comments