आखिरी सांस, आखिरी लम्हें


बॉलीवुड से एक बहुत ही चौकाने वाली खबर आ रही है. बिग बॉस विनर और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उनको दिल का दौरा पड़ने के बाद कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उन्होंने गुरुवार की सुबह अपनी आखिरी साँस ली.उनके निधन से बॉलीवुड तथा उनके फैन्स के बीच शोक की लहर फ़ैल गयी है |






बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ एक लोकप्रिय चेहरा थे और 'हम्प्टी शर्मा की  दुल्हनिया' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे थे। अभिनेता को आखिरी बार एकता कपूर के लोकप्रिय सीरीज 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' में देखा गया था जिसमें उन्होंने 'अगस्त्य' की भूमिका निभाई थी। 



शुक्ला ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और टेलीविजन शो "बाबुल का आंगन छूटे ना" में मुख्य भूमिका के साथ अभिनय की शुरुआत की। बाद में वह "जाने पहचाने से, ये अजनबी", "लव यू जिंदगी" जैसे शो में दिखाई दिए, लेकिन 'बालिका वधू' के साथ वह घर घर में पहचाने जाने लगे। 

कम उम्र में ज़िन्दगी को अलविदा ऐसे कई लोगों ने कहा जिसमे से सिद्धार्थ कि को-एक्ट्रेस प्रतुषा बनर्जी का भी नाम है जो कि बालिका बधू में आनंदी के रोल में नज़र आई थी | फिर चाहे बात करे जिया खान ,सुशांत सिंह राजपूत ,इरफ़ान खान की जो इस सफ़र को जल्द ही छोड़कर चले गये | वो कहते है न" ज़िन्दगी चाहे कितनी भी हो, हो मगर यादगार" | 










जियो कुछ पल अपने लिए तो  कुछ समाज के लिए, कुछ व्यापार के लिए और कुछ परिवार के लिए | कुछ याद भरे पलों को शब्दों में पिरो के ट्वीट के मध्यम से ज़ाहिर उनके अपनों ने किया है कहने को अब बस याद है मगर वो जज़्बात और अपनापन सदाबहार है |

Post a Comment

0 Comments