किचन के छोटे-छोटे कामों को पूरा करने में कुछ एप्स आपकी मदद कर सकते हैं। यहां वेज और नॉनवेज डिशेज के लिए अलग-अलग सेक्शन भी हैं। जो लोग खाना बनाना सीख रहे हैं, उनके लिए भी यहां ढेरों विकल्प मौजूद हैं।
टेस्टी (TASTY): यहां चार हजार से ज्यादा रेसिपी पाएंगे। एडवांस्ड सर्च, स्टेप बाय स्टेप मोड, इंस्ट्रक्शन मोड, माय रेसिपी पेज जैसे टूल्स मिलेंगे। वेज, नॉनवेज फूड को फ़िल्टर कर सकते हैं। स्पीड, सोशल प्लान्स, कुजीन और डाइट संबंधी जरूरतों के आधार पर रेसिपी सजेशन्स मिलेंगे। फोटो से समझना आसान होगा।
तरला दलाल रेसिपीज (TARLA DALAL RECIPES): जानी-मानी शेफ और कई कुक बुक्स लिखने वालीं तरला दलाल की एप में पराठों की वैरायटी, साउथ इंडियन रेसिपीज, कचौरी, कड़ी, वड़ा पाव, स्ट्रीट चाट, रायता की लंबी रेंज है। घर पर ब्रेड और आइसक्रीम बनाना सीखा जा सकता है। उनके अनुभव के मद्देनजर यहां भरोसेमंद रेसिपी की गारंटी है। हेल्थ सेक्शन में विटामिन्स से भरपूर व्यंजन हैं।
किचन स्टोरीज (KITCHEN STORIES): यह एप उनके लिए है जो खाना बनाना सीख रहे हैं। यहां रेसिपीज, ट्यूटोरियल्स हैं। एप सिखाती है कि अपने बने खाने के फोटोग्राफ कैसे लिए जाते हैं। इन फोटोग्राफ्स को आप इस एप के लाखों यूजर्स के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
यम्मली (YUMMLY): बीस लाख से ज्यादा रेसिपीज हैं क्योंकि यहां अमेरिकन, इंडियन, चायनीज, एशियन, क्यूबन, ग्रीक, फ्रेंच, जर्मन, इटालियन, थाई जैसे कुजिन्स कवर किए जाते हैं। एप फूड ब्लॉग्स से रेसिपी इकट्ठा करती है। आपको वही रेसिपी बताएगी जिसमें आपको नहीं पसंद आने वाली चीज ना हो।
टेस्टमेड(TASTEMADE): आम रेसिपी एप नहीं है। एक एंटरटेनमेंट चैनल है जो फूड और ट्रैवल संबंधी कंटेंट दिखाता है। इसमें कई शो देखने को मिलेंगे। बजट मील बनाना देखेंगे, फूड से सामाजिक बदलावों को जानेंगे। यूटिलिटी के लिहाज से काफी कंटेंट है जो किचन में कई बातें जोड़ सकता है।
0 Comments