एक ऐसा बंगला जिसके रेंट के लिए 1 लाख रूपए देते हैं लोग..

कहते हैं ना कि अगर मन में लगन हो तो लोग पत्थर से मोती निकाला जा सकता है. ये कहावत इंटीरियर डिजायनर डीन शार्प पर. डीन ने जंगल में बने एक खंडहर हो चुके बंगले के प्रति आकर्षित हो गए थे. उन्होंने अपने तीन और दोस्तों के साथ मिलकर इस बंगले को खरीद लिया. तब कई लोगों ने इसे उनकी लाइफ का सबसे गलत फैसला बताया था. लेकिन डीन और उनके दोस्तों ने किसी की नहीं सुनी. उन्होंने बंगले को रिनोवेट किया. आज चार साल बाद इस घर में रहने के लिए लोग एक रात का एक लाख किराया दे रहे हैं.

ये मेन्शन श्रीलंका के वेलिगमा में है. इसे 1912 में एक अमीर शख्स ने अपनी पत्नी के लिए बनाया था. 2010 में इसे डीन ने खरीद लिया था. अब इसे हलाला कांडा नाम दिया गया है. डीन ने इसे रिनोवेट कर वेकेशन पर आए लोगों को रेंट पर दिया है. 12 लोग यहां एक साथ छुट्टी मना सकते हैं. 5 बेडरूम, 5 बाथरूम के साथ इसका एक रात का किराया 1 लाख रूपये है. इस मेन्शन से डीन और उनके दोस्तों को काफी प्रॉफिट हो रहा है.

बेहद बुरे हाल में था खरीदा

2010 में जब डीन ने बंगला ख़रीदा था, तब उसकी हालत बेहद खराब थी. छत से पेड़ उगे थे, कमरों में चमगादड़ रहते थे और लकड़ियों में दीमक लगी थी. यहां तक कि किचन से टाइल्स उखड़ने लगे थे. 2011 में चारों दोस्तों ने मिलकर घर का दौरा किया और उसके रिनोवेशन का प्लान बनाया. इसे पहले चार महीने में तोडा गया. इसके बाद दुबारा से इसका कंस्ट्रक्शन किया गया. इसमें इलेक्ट्रिसिटी, प्लम्बिंग और पानी का काम करवाया गया. इससे पहले यहां गार्डन के कुएं से पानी निकाला जाता था.

रखा है सिंपल इंटीरियर

डीन और उसके दोस्तों ने इसका इंटीरियर सिंपल रखा है. इसमें एक किचन है. साथ ही ओपन कोर्टयार्ड है. बेडरूम को भी काफी खुला रखा गया है ताकि धूप या हवा आराम से कमरे में आए. इसके साथ ही एक 23 मीटर का स्वीमिंगपूल भी इनस्टॉल करवाया. चारों दोस्तों ने इस घर को तीन करोड़ 22 लाख रुपए में ख़रीदा था. अब एक रात के लिए उन्हें एक लाख का रेंट मिलता है. घर कोना सिंपल लेकिन रॉयल रखा गया है. जिन लोगों ने कभी इन दोस्तों का ये सबसे खराब फैसला बताया था, वो आज उनकी तारीफ कर रहे हैं. लोगों को भी यहां स्टे करना पसंद है. वो इसे वेकेशन का बेस्ट स्पॉट मानते हैं.

Post a Comment

0 Comments