जब अमिताभ ने बाँधा था शर्ट पर गांठ, बिग बी ने शेयर किया किस्सा

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को हर आयु के लोगों के बीच पसंद किया जाता है. अनगिनत शानदार फिल्में करने वाले अमिताभ बच्चन के चाहने वाले देश ही नहीं विदेश में भीं हैं. ऐसे में हाल ही में अमिताभ ने अपने चाहने वालों के लिए दीवार फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है.

अमिताभ बच्चन हमेशा से ही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. एक्टर आए दिन फोटो आदि के जरिए खास किस्से फैंस से शेयर करते रहते हैं. ऐसे में अब महानायक ने अपने सुपरहिट फिल्म दीवार को लेकर एक राज की बात लोगों को बताई है. ये बात जानकर फैंस हैरान होने वाले हैं.

अमिताभ ने किया दीवार से जुड़ा किस्सा शेयर

आपको बता दें कि 1975 में रिलीज हुई दीवार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. अब सालों बाद फिल्म से जुड़ी एक अहम बात एक्टर ने फैंस को सोशल मीडिया पर बताई है. हाल ही में अमिताभ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जो दीवार फिल्म की शूटिंग के दौरान की है.

बिग बी ने जो फोटो शेयर की है उसमें वह नीले रंग की शर्ट और व्हाइट पैंट में नजर आ रहे है.फोटो में एक्टर का स्टाइलिश लुक देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही एक्टर ने एक खास कैप्शन भी लिखा है. एक्टर ने लिखा है कि क्या दिन थे वो मेरे दोस्त, और गांठ बांधी हुई शर्ट. इसके पीछे एक कहानी है. शूट का पहला ही दिन था, शॉट भी तैयार था और बस कैमरा रोल होने वाला था. लेकिन इसी वक्त पता चला कि शर्ट को बहुत लंबा बना दिया गया है.

शर्ट घुटनों से भी नीचे की थी. उस वक्त इतना समय नहीं था शर्ट को बदला जाए. इसलिए इस पर एक गांठ बांध ली गई. फिल्म में अमिताभ शर्ट में गांठ बांधे नजर आए थे, जो एक खास स्टाइल माना गया था. अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैंस इस पोस्ट पर तरह तरह से लाइक और कमेंट कर रहे हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पतिसीजन 13 को लेकर चर्चा में हैं. बिग के इस शो का हाल ही में रजिस्ट्रेशन खत्म हुआ है अब एक्टर जल्द इसकी शूटिंग शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा एक्टर के पास गुडबाय’, ‘चेहरे’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘झुंडजैसी फिल्में है.


Post a Comment

0 Comments