नलिनी जमीला: एक सेक्स वर्कर, एक राइटर, एक हमदर्द..

देश में सेक्स वर्कर को हमेशा गलत नज़रों से देखा जाता है. उनको घर तोड़ने वाली, कपल्स के बीच आने वाली, परिवार में दरार डालने वाली जैसे सैकड़ों  नाम से सम्बोधित किया जाता है. लेकिन कोई ये नहीं सोचता कि अगर वो शायद नहीं होती तो रेप के आंकड़े आज रिकॉर्ड तोड़ चुके होते और इस दुनिया में कोई भी लड़की सेफ नहीं होती. एक लेखक के रूप में अपनी खास पहचान रखने वाली नलिनी जमीला के मन में यह विचार हमेशा रहता है कि जिस तरह एक सेक्स वर्कर को विभाचारी या वेश्या कहा जाता है, उसी तरह जो पुरुष उनके पास जाते हैं उन्हें कोई नाम क्यों नहीं दिया जाता? एक शादीशुदा महिला को मंगल सूत्र और पैरों में बिछिया पहनाकर उसके विवाहित होने का सबूत देना पड़ता है। लेकिन एक विवाहित पुरुष की पहचान के लिए इस तरह की किसी चीज की जरूरत क्यों नहीं होती?

नलिनी कहती हैं ये वो सवाल हैं जिनके जवाब मुझे कभी नहीं मिले। नलिनी ने बचपन से अपने घर में पिता के हाथों मां को पीटते हुए देखा। कई बार वह नलिनी के सामने उसकी मां को बुरी तरह मारते। आर्थिक तंगी के चलते नलिनी तीसरी कक्षा के बाद पढ़ नहीं सकी और नौ साल की उम्र में मिट्‌टी की खदानों में काम करने लगीं।

18 साल की उम्र में उनके पिता ने उन्हें घर से निकाल दिया। जल्दी ही जमीला ने शादी कर ली और दो बच्चों की मां भी बनी। उसके बाद कैंसर से उनके पति का निधन हो गया। मजबूरी में अपनी आजीविका चलाने के लिए वे सेक्स वर्कर बनीं। यहां रहते हुए नलिनी ने अन्य सेक्स वर्कर की जिंदगी और उनकी मजबूरियों को करीब से देखा। समाज में सेक्स वर्कर को पहचान दिलाने के लिए इस साहसी महिला ने सेक्स वर्कर्स के हित में काम कर रहे एक ऑर्गेनाइजेशन को ज्वॉइन किया। यहां काम करते हुए उन्होंने मलयालम में अपनी आत्मकथा लिखी जिसका नाम 'निजन लैंगिका थोजीलाली' यानि मैं एक सेक्स वर्कर हूं, है। इसका अनुवाद कई भाषाओं में हुआ।

2018 में उनके द्वारा लिखी गई दूसरी किताब भी चर्चित रही जिसका नाम 'रोमांटिक एनकाउंटर्स ऑफ ए सेक्स वर्कर' है। इसका अनुवाद इंग्लिश, गुजराती, बंगाली और तमिल में किया गया। 2013 में जमीला के जीवन पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनी जिसका नाम सेक्स, लाइज एंड ए बुक है।

(हर दिल में होते हैं ज़ज्बात, हर मन में हिचकोले लेते हैं ख्यालात कीजिये बयाँ अपने अहसासों को....

साझा कीजिये हमसे अपने लेख, कवितायें या फिर कहानियाँ 

हम पहुंचाएंगे उन्हें उनके कद्रदानों तक @JMDNewsCONNECT में

mail us ur work at @jmdnewsconnect@gmail.com)

SUBSCRIBE our Blog post 

Follow us on https://twitter.com/JmdUpdate

https://www.facebook.com/Jmdtv

https://www.instagram.com/jmdnewsflash/

Post a Comment

0 Comments