आखिरकार मिल ही गया 71 साल पहले खोया हुआ गाँव....

इटली के एक झील से 71 साल बाद एक खोये हुए गांव के अवशेष मिले हैं। यह गांव साल 1950 में ही गायब हो गया था। क्यूरोन नामक इस गांव में दशकों पहले सैकड़ों लोगों का परिवार रहता था। लेकिन जलविद्युत संयंत्र बनाने के लिए 71 साल पहले देश की सरकार ने एक बांध का निर्माण करवाया और इसके लिए दो झीलों को आपस में मिला दिया। दो झीलों के मिलने का नतीजा ये हुआ कि क्यूरोन गांव का वजूद ही मिट गया।

क्यूरोन (Curon) नामक इस गांव में 70 साल पहले देश की सरकार ने एक बांध का निर्माण करवाया और इसके लिए दो झीलों को आपस में मिला दिया गया. जिसकी वजह से क्यूरोन गांव पूरी तरह से गायब हो गया.

क्यूरोन गांव ऑस्ट्रिया और स्विट्जरलैंड के सीमा पर है. 14वीं शताब्दी के चर्च टॉवर के पानी से निकलने के कारण लेक रेसिया एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण रहा है. दक्षिण टायरॉल पहले ऑस्ट्रिया का हिस्सा था, लेकिन प्रथम विश्व युद्ध के दौरान इस पर इटली का कब्जा हो गया। इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की पहली भाषा जर्मन है। लेखक मार्को बालजानो ने क्यूरोन गांव पर एक उपन्यास लिखा। द टाइम्स से बातचीत में मार्को बालजानो ने बताया कि इस छोटे गांव से जुड़ी यादें काफी कष्ट देती हैं।

दक्षिण टायरॉल के पश्चिमी भाग में स्थित इस जलाशय में दशकों बाद मरम्मत का काम शुरू हुआ, तो इसके पानी को सुखाया गया. पानी को सुखाने के बाद इस गांव का अवशेष मिला.

एक दिलचस्प बात ये है कि इस गांव के इतिहास पर साल 2020 में नेटफ्लिक्स (Netflix drama) पर क्यूरोन नामक एक ड्रामा भी प्रसारित हो चुका है.

(हर दिल में होते हैं ज़ज्बात, हर मन में हिचकोले लेते हैं ख्यालात कीजिये बयाँ अपने अहसासों को....

साझा कीजिये हमसे अपने लेख, कवितायें या फिर कहानियाँ 

हम पहुंचाएंगे उन्हें उनके कद्रदानों तक @JMDNewsCONNECT में

mail us ur work at @jmdnewsconnect@gmail.com)

SUBSCRIBE our Blog post 

Follow us on https://twitter.com/JmdUpdate

https://www.facebook.com/Jmdtv

https://www.instagram.com/jmdnewsflash/

Post a Comment

0 Comments