अगर अकेले कर रही ड्राइविंग तो भी मास्क पहनना अनिवार्य: दिल्ली हाईकोर्ट
इमेजिन, आप
अकेले कार से जा रहे हो और घर पहुँच कर आपको मेल आता है कि आपका चालान कट गया, फिर
आप हैरान होकर डिटेल्स देखते हैं तो पता चलता है कि मास्क न पहनने की वजह से आपका
चालान कट गया. फिर आप न्यूज़ देखें और पता चले कि दिल्ली हाईकोर्ट का नया फरमान है
जारी हुआ जिसमें मास्क अकेले रहने पर भी पहनना अनिवार्य है. जी हाँ, दिल्ली
हाईकोर्ट ने अपना नया फरमान जारी किया है जिसमें उसने कहा कि मास्क 'सुरक्षा
कवच' का
काम करता है जो कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकता है। इसके साथ ही, अदालत
ने उन सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया जिसमें अकेले कार चालक के मास्क नहीं पहनने
पर चालान काटने का विरोध किया गया था। हाई कोर्ट ने कहा कि भले ही कार में एक ही
व्यक्ति हो, लेकिन है तो यह पब्लिक स्पेस ही।
...तो
कटता रहेगा चालान
दरअसल, कार
में अकेले ड्राइवर के होने पर भी मास्क की अनिवार्यता के खिलाफ कोर्ट में याचिका
दाखिल की गई थी। कोर्ट से अपील की गई थी कि ड्राइवर अगर कार में अकेला हो तो उसके
मास्क नहीं पहनने पर चालान नहीं काटा जाए। याचिका में कहा गया है कि जब कार में एक
ही व्यक्ति ही तो मास्क नहीं पहनने से किसी दूसरे को संक्रमण कैसे हो सकता है? कोर्ट
ने इस दलील को खारिज करते हुए कहा कार को पब्लिक स्पेस बताया जिसमें अभी नहीं तो
आगे कभी दूसरा व्यक्ति भी बैठेगा। कोर्ट ने मास्क को कोरोना के खिलाफ सुरक्षा कवच
करार दिया और कहा कि अगर मास्क लगाने से संक्रमण का खतरा टल जाता है तो इसे लगाने
के खिलाफ इतनी मशक्कत क्यों हो रही है.
दिल्ली में
कोरोना की स्थिति गंभीर
ध्यान रहे कि
दिल्ली में कोरोना वायरस की ताजा लहर हैरान कर रही है। यहां मंगलवार को भी 5
हजार से ज्यादा नए कोविड केस सामने आए। स्थिति बिगड़ते देख
दिल्ली सरकार ने मंगलवार से ही 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया। वहीं,
अस्पतालों में कोविड स्पेशल बेड बढ़ाए जा रहे हैं। दिल्ली
के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पिछले तीन दिनों में अलग-अलग
अस्पतालों में 2,000 कोविड बेड्स बढ़ा दिए गए हैं। उन्होंने भी लोगों से मास्क पहनने और सोशल
डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की है।
अदालत ने कहा कि महामारी के दौरान मास्क ‘सुरक्षा कवच’ की तरह है। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 5100 नए मामले आए जो पिछले साल 27 नवंबर के बाद, एक दिन में यहां सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। पिछले साल 27 नवंबर को शहर में 5,482 मामले सामने आये थे। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को इस संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 11,113 हो गयी।
पिछले कुछ हफ्ते
में कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि के बीच संक्रमण दर 4.93
प्रतिशत है। वहीं दिल्ली में कोविड-19
के बढ़ते मामलों को देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने
मंगलवार को तत्काल प्रभाव से सात घंटे का रात्रि कर्फ्यू लगा दिया। हालांकि कुछ
व्यवसायों से जुड़े लोगों को इसमें छूट दी गयी है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
(डीडीएमए) ने दिल्ली में कोविड-19 के हालात की समीक्षा की जिसके बाद यह फैसला लिया गया।
डीडीएमए का रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के रात्रि कर्फ्यू का आदेश 30
अप्रैल तक प्रभाव में रहेगा।
0 Comments