जब नहीं थी अमिताभ के बचने की उम्मीद


 

जब बिग बी की जान को था खतरा..

एक दौर था जब बिग बी की तबियत इतनी ज्यादा ख़राब हो गयी थी कि उनके बचने की उम्मीद न के बराबर हो गयी थी. बात तब की है जब वो कुली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक ऐसा हादसा हुआ, जिसमें अमिताभ बच्चन की जान जाते-जाते बची थी l दरअसल, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक फाइटिंग सीन अमिताभ को इतनी गहरी चोट लगी कि उनकी आंत फट गई थी l शुरुआती इलाज के बाद अमिताभ को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल ले जाया गया तमाम नामी-गिरामी डॉक्टर उनका इलाज कर रहे थे देश भर में बिग बी के लिए दुआएं मांगी जा रही थी l

खबर सुन परेशान हो गई थीं इंदिरा गांधी –

उस वक्त इंदिरा गांधी बेटे राजीव के साथ एक आधिकारिक दौरे पर अमेरिका गई थी l जब उन तक यह खबर पहुंची तो वह परेशान हो गयींl वरिष्ठ पत्रकार और लेखक राशिद किदवई ने अपनी किताब नेता-अभिनेता बॉलीवुड स्टार पावर इन इंडियन पॉलिटिक्स में लिखते हैं कि इंदिरा गांधी ने अपने मित्र को खत में लिखा था मैं उस वक्त लॉस एंजेलिस में थी जब मुझे खबर मिली कि अमिताभ की हालत नाजुक है अगर मैं भारत में होती तो मेरा पूरा परिवार मुंबई में उनके साथ होता.



दर्द से तड़प रहे थे बिग बी –

अमिताभ की नाजुक हालत की जानकारी होते ही इंदिरा ने राजीव को तुरंत भारत रवाना कर दिया इसके बाद वह जैसे ही भारत वापस लौटी बेटे राजीव और बहू सोनिया के साथ मुंबई पहुंच गईl जिस वक्त इंदिरा गांधी हॉस्पिटल पहुँचीं उस वक्त अमिताभ बच्चन के ससुर तरुण कुमार भादुड़ी वहां मौजूद थे l उनकी गर्दन झुकी हुई थी और आंखें नम थी l उधर अमिताभ बेड पर पड़े थे उनके शरीर पर तमाम ट्यूब आदि लगे थे कि किदवई लिखते हैं कि अमिताभ ने दर्द से तड़पते हुए इंदिरा से कहा आंटी मैं सो नहीं पा रहा हूं यह सुनकर इंदिरा रो पड़ी और उन्होंने अमिताभ को दिलासा देते हुए कहा मैं भी कभी कभार नहीं सो पाती हूं इसमें परेशान होने की कोई बात नहीं है.



डॉक्टरों ने छोड़ दी थी उम्मीद –

आपको बता दें कि अमिताभ की चोट इतनी गहरी थी कि डॉक्टरों ने भी उम्मीद छोड़ दी थीl बिग बी कोमा में चले गए थे उनको क्लिनिकली डेड घोषित कर दिया गया था l सिम्मी ग्रेवाल के चर्चित चैट शो में इस हादसे पर बात करते हुए अमिताभ ने कहा था कि मैं कोमा में चला गया था मुझे इमरजेंसी में अस्पताल ले जाया गया और मेरी सर्जरी की गई l मैं 14 घंटे तक बेहोश था मेरे पल्स डाउन और बीपी शून्य था...l'

इसी चैट शो में जया बच्चन ने बताया था कि जब हमें खबर मिली थी तो हम भागते हुए हॉस्पिटल पहुंचे उस वक्त मेरे जेठ वहां मौजूद थे उन्होंने मुझसे कहा कि ‘हम सब तुम्हारा ही इंतजार कर रहे हैं, तुम्हें इस वक्त बहादुर बनने की जरूरत है.’ जय ने बताया कि उस वक्त मेरे हाथ में हनुमान चालीसा की किताब थी और प्रार्थना कर रही थी और कह रही थी कि ऐसा कुछ नहीं हो सकता है.



पहले सबको लगा अमिताभ कर रहे हैं मजाक

आपको बता दें कि कुली की शूटिंग के दौरान जब अमिताभ को चोट लगी थी तो ऋषि कपूर समेत फिल्म के दूसरे कलाकारों ने इसे मजाक समझ लिया था l दरअसल बेंगलुरु में कई दिनों से लगातार इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी l क्रू थक गया था और सबको ब्रेक की जरूरत थीl ऐसे में उन्हें लगा कि अमिताभ ने ब्रेक के लिए मजाक किया है हालांकि बाद में सब को चोट का अंदाजा हुआl.



Post a Comment

0 Comments