एक ऐसा गांव जहाँ कोरोना 'पर' ही न मार सका....

एक ऐसा गांव जहाँ कोरोना 'पर' ही न मार सका....

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। देश के तकरीबन हर राज्य इस समय ऑक्सीजन की कमी, अस्पतालों में बेड्स की कमी और कोरोना से हो रही मौत का सामना कर रहे हैं। हालांकि, इस भयावह माहौल में एक गांव ऐसा भी है, जहां आजतक कोरोना के एक भी केस नहीं आए हैं। यह गांव कोरोना महामारी से पूरी तरह से सुरक्षित है। आइए जानते हैं इस गांव के बारे में...

राजस्थान के सीकर जिले में है सुखपुरा गांव

राजस्थान के सीकर जिले में आने वाला सुखपुरा गांव अपनी सावधानियों की वजह से बचा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गांव में करीब 3 हजार लोगों की आबादी है. इस गांव की सबसे खास बात ये है कि कोरोना की शुरुआत के बाद से ही यहां के ग्रामीण सतर्क हो गए थे. ग्रामीणों ने गांव के सभी प्रमुख रास्तों को प्रशासन के साथ मिलकर बंद कर दिया था. कोरोना संकट के दौरान यहां के लोगों ने बाहर से आने वाले सभी लोगों पर पैनी नजर रखी और लगातार प्रशासन के संपर्क में बने रहे.

बाहर से आने वाले लोगों के लिए गांव के बाहर बनाया क्वारंटीन सेंटर

सुखपुरा गांव के लोगों ने कोरोना को गंभीरता से लेते हुए सभी जरूरी बातों को ध्यान में रखा. सुखपुरा गांव के लोगों ने प्रशासन की मदद से गांव के बाहर ही क्वारंटीन सेंटर बना दिया. बाहर से आने वाले ग्रामीणों को नियमों के मुताबिक यहां क्वारंटीन किया जाता रहा है. क्वारंटीन में रहने वाले लोगों के लिए ग्रामीणों ने खाने-पीने की भी अच्छी व्यवस्था की. ग्रामीणों ने क्वारंटीन पीरियड पूरा करने वाले लोगों को ही गांव में प्रवेश की इजाजत दी. यही वजह है कि सीकर का सुखपुरा गांव कोरोना से अभी तक सुरक्षित है.

सुखपुरा के प्रत्येक ग्रामीण ने नियमों का किया पालन

ग्राम विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सुखपुरा गांव के लोगों ने कोरोना से जुड़े सभी छोटे-बड़े नियमों का सख्ती से पालन किया. ग्रामीणों ने मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टैंसिंग का भी बखूबी पालन किया और महामारी को फैलने से रोक लिया. अधिकारी ने बताया कि गांव में रहने वाले बच्चे से लेकर बुजुर्ग, सभी लोगों ने कोरोना को रोकने के लिए बनाए नियमों को समझा और उनका पालन किया. यही वजह है कि बीते 13 महीनों से इस गांव में कोरोना का एक भी नया मामला दर्ज नहीं किया गया है.

(हर दिल में होते हैं ज़ज्बात, हर मन में हिचकोले लेते हैं ख्यालात कीजिये बयाँ अपने अहसासों को....

साझा कीजिये हमसे अपने लेख, कवितायें या फिर कहानियाँ 

हम पहुंचाएंगे उन्हें उनके कद्रदानों तक @JMDNewsCONNECT में

mail us ur work at @jmdnewsconnect@gmail.com)


SUBSCRIBE our Blog post 

Follow us on https://twitter.com/JmdUpdate

https://www.facebook.com/Jmdtv

https://www.instagram.com/jmdnewsflash/

Post a Comment

0 Comments