डबल मास्किंग: कब और कैसे?
मास्क हमारा सुरक्षा कवच हमेशा से रहा है और आगे भी रहेगा जब तक हम लोग कोरोना से निजात नहीं पा लेते. कोरोना से बचना इतना आसान नहीं है लेकिन मास्क के द्वारा बचा जा सकता है. सरकारें भी मास्क पहनने को लेकर शुरू से ही सख्ती बरत रही हैं। मास्क के प्रकार और अलग-अलग मास्क के संक्रमण रोकने की क्षमता पर कई रिपोर्ट्स आती रही हैं। इसी बीच अमेरिका के Centers for Disease Control and Prevention (CDC) ने मास्क को लेकर एक नया खुलासा किया है। CDC के विशेषज्ञों का कहना हैं कि एक मास्क की जगह दो मास्क पहनना ज्यादा कारगर है। इसे डबल मास्किंग कहा जाता है। ये शरीर में जाने वाले संक्रमण के ड्रॉपलेट को रोकने में 90 प्रतिशत से भी ज्यादा कारगर है।
डबल मास्क कब न पहनें?
Ø
अगर आप घर में हैं तो एक मास्क से आपका काम चल सकता है।
Ø
आप किसी ऐसी जगह जा रहे हैं जहां सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान
रखा जा रहा है तो डबल मास्क न पहनें।
Ø
बच्चों को डबल मास्क न पहनाएं।
डबल मास्क कब पहनें?
Ø
घर से बाहर जाने पर
Ø
डॉक्टर के पास जाने पर
Ø
यात्रा करने पर
Ø
किसी भी भीड़ भरी जगह जाने पर
Ø
ऐसी जगह जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मुश्किल हो
डबल मास्किंग कितनी कारगर?
Ø
साधारण तरीके से पहनने पर सर्जिकल मास्क ड्रॉपलेट को रोकने
में 56.1% कारगर
Ø
इलास्टिक में गांठ बांधने और किनारों को मोड़ने पर सर्जिकल
मास्क 77% कारगर
Ø
डबल मास्क ड्रॉपलेट को रोकने में 85.4 प्रतिशत
कारगर
(हर दिल में होते हैं ज़ज्बात, हर मन में हिचकोले लेते हैं ख्यालात कीजिये बयाँ अपने अहसासों को....
साझा कीजिये हमसे अपने लेख, कवितायें या फिर कहानियाँ
हम पहुंचाएंगे उन्हें उनके कद्रदानों तक @JMDNewsCONNECT में
mail us ur work at @jmdnewsconnect@gmail.com)
Follow us on https://twitter.com/JmdUpdate
https://www.facebook.com/Jmdtv
https://www.instagram.com/jmdnewsflash/
0 Comments