ममता की चोटों के पीछे का राज़ ? ....बंगाल की सियासत में आने वाला नया तूफ़ान ?

 

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन (Derek O Brien) ने कहा, "9 मार्च को  EC ने DGP को बदल दिया. इसके पहले कोलकाता के सीपी और एडीजी (कानून-व्यवस्था) का तबादला कर दिया गया था. कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चुनाव आयोग को अधीन है."

"10 मार्च को सोशल मीडिया पर एक बीजेपी सांसद ने पोस्ट किया था – ‘आप समझ जाएंगें, शाम 5 बजे क्या होने वाला हैऔर 6 बजे ममता दीदी के साथ हादसा हुआ. हम इन घटनाओं और इस तरह के व्यवहार की निंदा करते हैं और चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि सच्चाई सामने लाए.”


पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में कथित हमले (Mamata Banerjee Attacked) के खिलाफ टीएमसी प्रतिनिधिमंडल (TMC Delegation) ने चुनाव आयोग (Election Commission) से मुलाकात की और हमले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसके साथ ही बीजेपी के एमपी (BJP MP) के सोशल मीडिया (Social Media) में किए गये पोस्ट पर भी चुनाव आयोग का ध्यान आकर्षित करते हुए साजिश के के तहत हमला कराने का आरोप लगाया.

बता दें कि नंदीग्राम में बुधवार को ममता बनर्जी कथित रूप से हमले में घायल हो गई थीं और फिलहाल एसएसकेएम अस्पताल में चिकित्साधीन हैं. टीएमसी के एक प्रतिनिधिमंडल में सांसद डेरेक ओ ब्रायन, राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और मंत्री पार्थ चटर्जी आज चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचें और मुख्य चुनाव अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

FOLLOW US

https://www.facebook.com/Jmdtv
https://www.instagram.com/jmdnewsflash/


Post a Comment

0 Comments