विश्व फोटोग्राफी दिवस की शुरुआत 19 अगस्त 1839 को हुई थी जिसकी घोषणा फ्रेंच एकेडमी ऑफ साइंसेज ने की थी, उसके बाद से हर साल 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत लुग डागेर्रे द्वारा विकसित एक फोटोग्राफिक प्रोसेस से हुई थी जिसे डाएगुएरोटाइप नाम दिया गया। जब स्मार्टफोन की दुनिया शुरू हुई है तब से फोटोग्राफी का अंदाज भी बदल गया है। स्मार्टफोन के कैमरे आजकल डीएसएलआर कैमरे को टक्कर दे रहे हैं। हर दिन बाजार में एक से बढ़कर एक कैमरा फीचर के साथ नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। किसी स्मार्टफोन को 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ तो किसी को 108 मेगापिक्सल लेंस के साथ लॉन्च किया जा रहा है। विश्व फोटोग्राफी दिवस के खास मौके पर हम फोटोग्राफी के लिए कुछ खास स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं...
Samsung Galaxy S21 Ultra 5G
Samsung Galaxy S21 Ultra में भी एंड्रॉयड 11 आधारित One UI है। इसके अलावा फोन में 6.8 इंच की Edge QHD+ डायनेमिक एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1440x3200 पिक्सल है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का सपोर्ट है और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में क्वॉड रियर कैमरा है जिनमें मेन एक 108 मेगापिक्सल का का, दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल का और तीसरा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। कैमरे के साथ लेजर ऑटो फोकस भी है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन है। सेल्फी के लिए फोन में 40 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ सुपर जूम, 8K रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस फोन में 100एक्स स्पेस जूम मिलता है।
Vivo X60 Pro (रिव्यू)
फोन में 6.56 इंच की एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2376 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 12 जीबी तक LPDDR4X रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है। जहां तक कैमरे का सवाल है तो इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें तीन कैमरे हैं जिनमें पहला लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX 598 सेंसर है और इसके साथ गिंबल स्टेबलाइजेशन भी मिलता है। वहीं दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर वाला और तीसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का f/2.46 अपर्चर वाला है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.45 है। इस फोन का कैमरा Zeiss ब्रांडिंग के साथ आता है। इस फोन के लिए वीवो की Zeiss के साथ साझेदारी हुई है। कैमरे के साथ लाइव फोटो, एआर स्टीकर, सुपरमून, एस्ट्रो, प्रो स्पोर्ट्स और लॉन्ग एक्सपोजर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Mi 11 Ultra (रिव्यू)
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.95 है। वहीं दूसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है जिसका अपर्चर f/2.2 और व्यू 128 डिग्री है। तीसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसके साथ 120x डिजिटल जूम मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 120एक्स जूम के साथ भारत में बिकने वाला यह पहला स्मार्टफोन है। Mi 11 Ultra से आप 4K HDR10+ या 8K HDR10 वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
OnePlus 9 Pro
इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX789 सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.8 है। लेंस के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन दोनों मिलेगा। दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर है जो कि अल्ट्रा वाइड एंगल है। तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम है। सेल्फी के लिए इसमें भी 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.4 है और इसके साथ भी इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन मिलता है।
iPhone 12 Pro Max
iPhone 12 Pro Max में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिनमें एक लेंस वाइड एंगल (f/1.6), दूसरा अल्ट्रा वाइड (f/2.4) और तीसरा टेलीफोटो (f/2.0 Pro में, f/2.2 Pro Max में) है। इन दोनों फोन के कैमरे के साथ LiDAR का भी सपोर्ट है जो कि खासतौर पर लो लाइट और नाइट फोटोग्राफी के लिए है। iPhone 12 Pro के साथ 4x ऑप्टिकल जूम और iPhone 12 Pro Max के साथ 5x ऑप्टिकल जूम मिलेगा। सभी आईफोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
0 Comments