ऐसे करेंगे पैकिंग, तो नहीं होगी कोई परेशानी..

सामान की पैकिंग और शिफ्टिंग को लेकर अक्सर तनाव होने लगता है। लेकिन सही तरीक़ा पता हो तो मुश्किल ज़रा आसान हो जाती है। वैसे तो आजकल शिफ्टिंग के लिए कई कंपनियां कार्य कर रही हैं। लेकिन फिर भी पैकिंग करते समय कुछ बातों का ख़्याल रखा जाना ज़रूरी है क्योंकि पैकर्स को बुनियादी तैयारी तो आपको ही करके देनी होगी।

सामान छांटकर हटाना

घर में ऐसा ढेर सामान होता है जिनका सालों से इस्तेमाल नहीं हुआ होता और संभावना भी नहीं होती, लेकिन फिर भी सहेजकर रखे रहते हैं कि कभी काम आया तो... इस कारण सामान घर में इकट्‌ठा होता रहता है। ऐसा जो भी सामान हो उसे निकालकर पहले ही अलग कर दें। उसे या तो किसी ज़रूरतमंद को दे दें या कबाड़ में दे दें.अनावश्यक सामान के कम हो जाने से पैकिंग और ट्रांसपोर्टेशन की क़ीमत भी कम होगी।

साथ-साथ रखें

कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं, जिन्हें साथ रखना पड़ता है। इनमें सुई धागे का डिब्बा और कैंची साथ होगा, चकला-बेलन, तवा चिमटा एक ही डिब्बे में होंगे, अनाज, दालों के डिब्बे व शक्कर, चाय पत्ती के डिब्बे साथ होंगे, कपड़ों के साथ प्रेस आदि रखना चाहिए। ख़ुद पैक कर रहे हैं तो एक कार्टन में इन्हें साथ-साथ ही रखें, ताकि अनपैक करते समय सुविधा हो।

लिखना न भूलें

पैकर्स कार्टंस पर संख्या लिखते जाते हैं और उसमें रखे सामान का मोटा अंदाज़ा भी क्योंकि उन्हें खोलकर जमाना भी होता है। पैकिंग का सही तरीक़ा यही है कि जो भी सामान कार्टन में रख रहे हैं उसके बारे में ऊपर लिख दें। जैसे ड्रॉइंग रूम का सामान है तो ड्रॉइंग रूम लिखें, वॉशरूम का सामान है तो वॉशरूम लिख दें। इसके अलावा सामान के बारे में भी लिख सकते हैं।

कपड़ों को ऐसे रखें

कपड़ों को सीधे कार्टन में रखने पर कपड़े गंदे हो सकते हैं। उनको पहले चादर में रखकर पोटली बना लें फिर कार्टन में रखें। इससे कपड़े गंदे भी नहीं होंगे और आसानी से पैक भी हो जाएंगे। तह करके रखें तो बेहतर होगा। इससे जाकर सिर्फ़ अलमारी में जमाने का काम रहेगा।

डिलीवरी ख़ुद लें

अक्सर ऐसा होता है कि हम सामान पहुंचा देते हैं और वहां हमारा कोई परिचित सामान उतरवा लेता है। लेकिन ऐसा करने से बचें, सामान उतरते वक़्त वहां मौजूद रहें। सामान को जगह के अनुसार रखवाएं।

अनपैक कराएं

सामान को अनपैक कराने के लिए कई कंपनियां अलग से पैसे लेती हैं। इसलिए इस बारे में पहले ही बात कर लें। बड़ा-बड़ा सामान अनपैक करा लें। जैसे बेड, सोफा आदि। इससे आपका काम भी कम होगा और आराम करने के लिए जगह भी मिल जाएगी।

इन्हें साथ रखें

निजी दस्तावेज़, ज़रूरी काग़ज़ात आदि के अलावा लैपटॉप को अपने सामान के साथ ले जाएं। इन्हें पैकिंग में ना दें।


Post a Comment

0 Comments