धनारी: दुनिया की सबसे छोटी ट्रेवेलेर.....

धनारी: दुनिया की सबसे छोटी ट्रेवेलर.....

दुनिया में कई तरह के ट्रेवेलर के बारे में सुना होगा लेकिन हम आपको आज एक ऐसी बच्ची के बारे में बताने जा रहे हैं जो महज़ 5 साल की उम्र में दुनिया के 40 देशों में घूम चुकी है. अजमेर की 5 साल की बेटी धनारी छोटी सी उम्र में ही 40 से ज्यादा देशों की यात्रा कर चुकी है। धनारी मोस्ट ट्रैवल्ड बेबी का खिताब जीतकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा चुकीं हैं। धनारी ने यह रिकॉर्ड किसी खिताब के लिए नहीं बनाए, बल्कि उसके पीछे की वजह कुछ और है।

दरअसल, सोनिया और नरेन बुलानी थाईलैंड के प्रमुख बिजनेसमैनों में से हैं और मूल रूप से अजमेर के रहने वाले हैं। उनका कारोबार कई देशों में फैला है। सोनिया बताती हैं कि बेहतर पेरेंटिंग के लिए जरूरी है कि माता-पिता अपने बच्चों को पूरा समय दें। यही वजह है कि धनारी को कभी अकेला छोड़कर यात्रा पर नहीं जाते हैं। हर वक्त वह उनके साथ ही रही। बिजनेस मीटिंग्स में भी धनारी साथ ही रहती है। ऐसा कभी भी नहीं हुआ कि हमें धनारी की वजह से कोई टूर कैंसल करनी पड़ी हो।

इन देशों की कर चुकीं यात्रा

धनारी अब तक थाईलैंड, UAE, आइवरी कोस्ट, इंडोनेशिया, मलेशिया, हंगरी, जर्मनी, फ्रांस, इंटली, बुर्कीना फासो, सिंगापुर, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया, स्विजरलैंड, घाना, UK, टर्की, हांगकांग, वियतनाम, बेल्जियम, फिलिपींस, नार्वे, स्वीडन, डेनमार्क, जापान, श्रीलंका, कंबोडिया, ग्रीस, USA, ओमान, नेपाल, भूटान, म्यांमार, माकाओ, ताइवान, इथाोपिया और नाइगर सहित अन्य देशों की यात्रा कर चुकी हैं।

पहली यात्रा थाईलैंड से भारत की

सोनिया ने बताया कि पहली बार धनारी ने चार साल पहले थाईलैंड से भारत की यात्रा की थी और आखिरी बार उसने नाइगर की यात्रा की थी। कई देश तो ऐसे हैं, जहां धनारी 4-5 बार गई है, यहां की एयरलाइंस का स्टाफ भी उसे पहचानने लगा है। एयर होस्टेस उसके साथ सेल्फी लेती हैं। एयरलाइंस भी धनारी के लिए कुछ न कुछ गिफ्ट देती है।

हवाई यात्रा में ड्राईंग बनाती है

सोनिया ने बताया कि थाईलैंड के स्कूल में के-2 कक्षा में पढ़ने वाली धनारी को हवाई यात्रा के दौरान ड्राइंग बनाना पसंद है। वह घंटों एयर होस्टेस से बातें करती है। यात्रा के दौरान हम हमेशा थाईलैंड का ही टाइम फॉलो करते हैं। धनारी के सोने-जागने और खाने का समय उसी हिसाब से तय किया जाता है। खासतौर से अफ्रीकी देशों की यात्रा पर 7-8 घंटे समय अंतराल रहता है। ऐसे में थाईलैंड के समय के मुताबिक ही धनारी को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर दिया जाता है।

रोते-बिलखते नहीं, हंसकर तय करती है सफर

सोनिया बताती हैं कि जहां बच्चे सफर के दौरान रोते-बिलखते हैं, वहीं धनारी ट्रेवलिंग के दौरान हंसती है।

मोबाइल-टेबलेट से दूरी, बहलाने के लिए माइंड गेम्स

सोनिया ने कहा कि वे सफर और आम दिनों में घर पर बहलाने के लिए धनारी को मोबाइल फ़ोन, टेबलेट या अन्य कोई गैजेट्स कभी नहीं देतीं। धनारी को माइंड गेम्स पसंद हैं। प्लास्टिक पैकिंग वाले फूड से भी दूर ही रहती हैं। धनारी जिद नहीं करे इसलिए घर का कोई और सदस्य भी डिब्बाबंद प्लास्टिक पैकिंग वाली कोई खाद्य सामग्री नहीं खाते। जिन देशों की यात्रा की है, वहां भी होटल-रिसोर्ट आदि ऐसे स्थानों पर लिया जाता है, जहां से प्रकृति को करीब पा सकें।

वर्ल्ड टूर का है प्लानिंग

सोनिया ने कहा कि पिछले साल लॉकडाउन के बाद से लगभग सभी देशों में फ्लाइट मूवमेंट बंद है। हमने धनारी के साथ वर्ल्ड टूर प्लान किया है, लेकिन कोरोना की वजह से फिलहाल यह पूरा नहीं हो सका। जैसे ही फ्लाइट्स का मूवमेंट होगा, फिर से किसी नए देश का टूर प्लान करेंगे।

 (हर दिल में होते हैं ज़ज्बात, हर मन में हिचकोले लेते हैं ख्यालात कीजिये बयाँ अपने अहसासों को....

साझा कीजिये हमसे अपने लेख, कवितायें या फिर कहानियाँ 

हम पहुंचाएंगे उन्हें उनके कद्रदानों तक @JMDNewsCONNECT में

mail us ur work at @jmdnewsconnect@gmail.com)

SUBSCRIBE our Blog post 

Follow us on https://twitter.com/JmdUpdate

https://www.facebook.com/Jmdtv

https://www.instagram.com/jmdnewsflash/

Post a Comment

0 Comments