मुंबई की E कंपनी ...पार्ट 1

 

अंडरवर्ल्ड में इनके नाम का है खौफ:किसी ने बनाई सेंचुरी, तो कोई हाफ सेंचुरी के करीब; इन 7 एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ने किया 480 अपराधियों का सफाया

'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' के रूप में फेमस सचिन वझे फिलहाल एंटीलिया विस्फोटक बरामदगी केस में गिरफ्तार हो चुके हैं। 1990 में मुंबई पुलिस फोर्स में एंट्री लेने वाले वझे ने 63 से ज्यादा एनकाउंटर को अंजाम दिया। हाईटेक ऑफिसर के रूप में फेमस वझे सर्विलांस के एक्सपर्ट माने जाते रहे हैं।

मुंबई में 1980-90 के दशक में जब अंडरवर्ल्ड का आतंक दिन-ब- दिन बढ़ता जा रहा था, तब पुलिस ने अपने कुछ अफसरों को छोटा राजन, दाऊद और अन्य बदमाशों की गैंग को खत्म करने की जिम्मेदारी सौंपी। पुलिस ने कुछ गैंगस्टर के खिलाफ नोटिस जारी कर 'शूट एट साइट' का ऑर्डर दिया। जिसके बाद मुंबई में शुरू हुआ एनकाउंटर्स का नया सिलसिला। अंडरवर्ल्ड का आतंक खत्म करने के लिए मुंबई पुलिस ने छोटा राजन और दाऊद की गैंग के लगभग 450 से भी अधिक गैंगस्टर्स का एनकाउंटर किया। इनमें सचिन वझे के 63 एनकाउंटर भी शामिल हैं।

आज हम आपको मुंबई पुलिस के कुछ ऐसे ही एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के बारे में बता रहे हैं, जिनके नाम से अंडरवर्ल्ड के लोग खौफ खाते हैं। इन अफसरों पर दाऊद और छोटा राजन से पैसे लेकर फर्जी एनकाउंटर करने के आरोप लगते रहे हैं। इनमें से कई ने नौकरी छोड़ने के बाद पॉलिटिकल पार्टी भी ज्वॉइन की थी। हालांकि इन सभी पर एक भी आरोप अब तक सिद्ध नहीं हुआ है।

प्रदीप शर्मा : प्रदीप शर्मा शिवसेना में शामिल होने से पहले ठाणे में रंगदारी वसूली विरोधी प्रकोष्ठ के प्रमुख थे। उन्होंने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को भी गिरफ्तार किया था। प्रदीप शर्मा का अंडरवर्ल्ड में मजबूत नेटवर्क है। शर्मा ने 1983 में पुलिस में सेवा शुरू की थी। 90 के दशक में वे मुंबई क्राइम ब्रांच टीम का हिस्सा हो गए। ये वो टीम थी, जिसे मुंबई में अंडरवर्ल्ड को खत्म करने के लिए कुछ भी करने की पूरी छूट दी गई थी।

कॉन्ट्रोवर्सी- शर्मा पर छोटा राजन के गुर्गे गैंगस्टर लखन भैया का फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप लगा था, लेकिन कोर्ट से क्लीन चिट मिली। इसके अलावा मुंबई के बिल्डर जनार्दन भांगे से पैसे लेकर छोटा राजन को खत्म करने का आरोप लगा। हालांकि इस मामले में भी उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है। शर्मा पर ये आरोप लगने के बाद उन्हें सस्पेंड भी किया गया था।

दया नायक : मुंबई पुलिस के एनकांउटर स्पेशलिस्ट दया नायक 1995 बैच के पुलिस अफसर हैं। प्रदीप शर्मा की ही तरह दया नायक ने भी मुंबई से अंडरवर्ल्ड का खात्मा करने में अहम रोल निभाया। पुलिस फोर्स से जुड़ने से पहले दया होटल में बर्तन धोने का काम करते थे। 2012 में उन्हें डिपार्टमेंट के लोकल आर्म्स विंग में पोस्टिंग मिली। दया पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं। फिलहाल दया नायक ATS टीम का हिस्सा हैं।

कॉन्ट्रोवर्सी: इनकम से ज्यादा प्रॉपर्टी के मामले में ACB की जांच में 2006 के बाद से 6 साल के लिए सस्पेंड भी रहे। 2010 में कोर्ट ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया। दया नायक पर दाऊद के गुर्गे डॉन छोटा शकील के साथ मिलकर छोटा राजन को खत्म करने का आरोप था। जिसके बाद उनके खिलाफ कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में वे बेकसूर पाए गए।



Post a Comment

0 Comments