स्मार्टली बचाएँ अपने फ़ोन को होली के रंगों से...





होली में कुछ इस तरह सुरक्षित रखें अपना स्मार्ट फ़ोन..

त्यौहार आते ही सबको यह फिक्र सताने लगती है किउनके महंगे स्मार्टफ़ोन कहीं गिर न जायें या टूट न जायें. लेकिन इस बार का त्योहार उन पुराने त्योहारों की तरह नहीं होगा क्योंकि देश में अभी भी कोरोना ने अपने पैर पसारे हुए हैं. इस बीच कई लोग ऐसे भी होंगे जो सुरक्षित तरीके से इस त्योहार को मनाएंगे. ऐसे में हम भारतीयों के लिए कोई भी त्योहार बिना फोटो के मुमकिन नहीं है और कुछ ऐसा ही होली के दौरान भी होने वाला है. लेकिन क्या आपको पता है कि होली के दौरान कई यूजर्स अपना फोन खराब कर बैठते हैं.

होली खेलते हुए अक्सर लोग अपने स्मार्टफोन को पॉकेट में रखते हैं जिसपर लगातार पानी गिरने के कारण वो खराब हो जाता है. आजकल ज्यादातर फोन वॉटरप्रूफ होते हैं लेकिन अलग अलग एंगल से पानी गिरने के कारण ये स्मार्टफोन्स खराब हो जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अपने फोन को होली के दौरान बचा सकते हैं और उनसे अच्छी फोटो भी ले सकते हैं.



जिपलॉक पाउच इन पाउच को आप कहीं से भी आसानी से खरीद सकते हैं. या ट्रांसपेरेंट होते हैं जिन्हें आप पानी और रंगों से सुरक्षित रख सकते हैं. वहीं ये टच रिस्पॉन्सिव भी होते हैं.

वॉटरप्रूफ पाउच किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से आप अपने फोन के साइज के हिसाब से वॉटरप्रूफ पाउच मंगवा सकते हैं. इन पाउच के साइड में चेन लगे होते हैं और ये बिल्कुल सुरक्षित होते हैं.

टेप अगर आपके पास ऊपर के दोनों प्रोडक्ट्स खरीदने का समय नहीं है तो आप अपने फोन पर टेप लगा सकते हैं. इन टेप्स का इस्तेमाल आप यूएसबी पोर्ट, स्पीकर ग्रील और दूसरे ऐसी जगहों पर कर सकते हैं जहां से फोन के अंदर पानी जाने का खतरा है.



क्या करें अगर होली के दौरान आपका फोन गीला हो जाए?

इन सब सुरक्षित तरीकों को अपनाने के बाद भी अगर आपके फोन में पानी चला जाता है तो कभी भी भूल से फोन को ऑन न करें. क्योंकि इससे फोन का इंटरनल सर्किट डैमेज हो सकता है जिससे आपकी जेब पर ज्यादा खर्चा बैठ सकता है. इसलिए आपको सीधे घर आकर चावल की बोरी में अपने फोन को रख देना चाहिए. इस दौरान आपको अपना सिम और मेमोरी कार्ड निकाल लेना चाहिए.

चावल आपके फोन के पानी को पूरी रात भर में सोख लेगा और अगली सुबह आपका फोन बिना किसी परेशानी के ऑन हो सकता है. वहीं कभी भी पानी को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे आपके फोन को कॉम्पोनेंट्स को नुकसान पहुंच सकता है. ऐसे में ऊपर दिए गए टिप्स एंड ट्रिक्स की मदद से आप अपने फोन को इस होली में बचा सकते हैं.


Post a Comment

0 Comments